News

ई रिक्शा चालकों की बदसलूकी और बढ़ाए किराए को लेकर एसडीएम को शिकायत….

Ashoka Times…6 अप्रैल 

animal image

पोंटा साहिब में ई-रिक्शा चालकों की बदसलूकी और बढ़े हुए किराए से लोग परेशान हैं इस मामले एसडीम पांवटा साहिब से दर्जनों लोग मिले और लिखित में शिकायत सौंपी है।

पहाड़ी कॉलोनी विकास समिति कुंजा मंतरालियां इकाई के अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव प्रियंका ठाकुर एवं कोषाध्यक्ष दिलीप फौजी ने बताया कि ई रिक्शा यूनियन पांवटा साहिब ने मनमानी कर 100 फीसदी किराया बढ़ा दिया है सिर्फ इतना ही नहीं ई रिक्शा में बैठने वाली सवारियों के साथ बदसलूकी भी की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि रिक्शा में मिनिमम किराया ₹10 किया जाना चाहिए और नियमानुसार 5 किलोमीटर के बाद ही आप ₹15 और 10 किलोमीटर पर ₹20 किराया लिया जाना चाहिए । कई बार सिर्फ बुजुर्गों और बच्चों को 100 या 200 मीटर की दूरी पर जाना होता है ऐसे में भी उनसे ₹20 वसूल किए जा रहे हैं

animal image

बिना लाइसेंस सड़कों पर दौड़ाए जा रहे ई-रिक्शा….नाथूराम 

समाज सेवी नाथूराम चौहान ने बताया कि पोंटा साहिब में सड़कों पर ई-रिक्शा बेतरतीब खड़े किए जाते हैं विशेष तौर पर विष्वकर्मा चौंक पर बेतरतीब ई-रिक्शा खड़े रहते हैं। किसी भी गाड़ी के आगे से इन ई रिक्शा को मोड़ दिया जाता है अक्सर सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक ई-रिक्शा की बात सामने आती है।

किराए बढ़ाने से गरीब और स्कूली बच्चों को हुई परेशानी….

इससे गरीब परिवारों के स्कूलों में शिक्षारत बच्चे, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग व मध्यमवर्गीय परिवारों को भारी दिक्कतें हो गई हैं। पांवटा साहिब विश्वकर्मा चौक-बस स्टैंड के आसपास से पहाड़ी कॉलोनी कुंजा शिव मंदिर तक ई-रिक्शा में 10 रुपये किराया वसूला जाता था। पिछले चार दिन से इसे बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया है।

ई-रिक्शा संचालक यूनियन के अध्यक्ष बॉबी ने बताया कि वर्ष 2021 से ई-रिक्शा के किराये बढ़ोतरी निर्धारित की जानी थी लेकिन कोरोना काल में किराये की बढ़ोतरी नहीं की गई। अब अप्रैल से बढ़ाया गया किराया लागू किया जा रहा है।

एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि ई-रिक्शा यूनियन को वीरवार को बुलाया गया है। बैठक कर कोई समाधान निकाला जाएगा।

तिरुपति लाइफ साइंस (tirupati Life science) में भड़की आग चारों तरफ छाया काले धुएं का गुबार…WATCH VIDEO….

तालाशी के दौरान 2.53 ग्राम चिट्टा बरामद… युवक गिरफ्तार

गैस पर रोटी फुलाकर खाते हैं तो हो जाइए सावधान…आपकी सेहत से जुड़ा है मामला…

15.29 ग्राम स्मैक के साथ एक यूवक गिरफ्तार…सप्लाई के लिए जा रहा था युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे…

अगर चेक बाउंस हो गया है तो घबराएं नहीं…जेल और सजा से बचने के ये हैं उपाय….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *