इस बार महिलाओं को 1500 ₹ न देने के लिए सुक्खू सरकार पर बरसे मामा जी…
Ashoka time’s….27 March 25

प्रदेश की कांग्रेस अथवा सुक्खू सरकार द्वारा राशन डीपुओ में काफी मंहगे दामों पर स्थानीय बोली में कुकड़ी कहलाने वाली मक्की आटा दिए जाने व समय पर Pension जारी न करने संबंधी बयान के लिए गत सप्ताह Social Media पर चर्चित चेहरा रहे क्षेत्र में मामा जी के नाम से मशहूर अमर सिंह ने आज महिलाओं को 1500 ₹ की Election Guarantee पूरी न करने के लिए तीखे तंज कसे।
प्रदेश सरकार द्वारा करीब अढ़ाई साल में भी 1st Cabinet वाले वादे पूरे न किए जाने के साथ उन्होंने राज्य में मंहगाई व छात्रों को मुफ्त वर्दी न मिलने जैसे मुद्दे भी अपने Style में उठाए। इतना ही नहीं बोलते बोलते वह कांग्रेस द्वारा दशकों से मुस्लिम तुष्टिकरण किए जाने के मुद्दे पर भी पंहुच गए। सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के गांव लजवा के अमर सिंह के अनुसार उन्हें झूठ बोलने व किसानों की अनदेखी करने वाले नेताओं पर गुस्सा आता है।