News

इन क्षेत्रों में 21 जुलाई को रहेगी विधुत आपूर्ति बंद…

Ashoka time’s…19 July 24 

animal image

श्री रेणुका उपमंडल संगडाह के आसपास क्षेत्रों में रविवार 21 जुलाई को विधुत आपूर्ति बंद रहेगी।

सर्वसाधरण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 21/07/2024 दिन रविवार को सुबह 9:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक 33KV गिरी ददाहू पर लाईनों की मुरम्मत व आवश्यक रखरखाव कार्य होना प्रस्तावित है जिसके कारण 33/11KV सब-स्टेशन ददाहू व 33/11KV सब-स्टेशन संगडाह व इससे निकलने वाले सभी फीडर में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस कारण से ददाहू सबडिविजन के अंतगर्त आने वाले सभी गाँव व कस्बों में विधुत आपूर्ति दिनांक 21/07/2024 को सुबह 9:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक कार्य पूरा होने तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति में पावर कट की तिथि व समय में बदलाव किया जा सकता है। अतः सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की जाती है।

animal image

रेणुका जी बड़ोलिया मंदिर के समीप दर्दनाक सड़क हादसा…चार लोगों को आई चोटें 

ताजियों की परमिशन को लेकर दो गुटों में झगड़ा, दो घायल…मामला दर्ज…

जेसीबी का सामान और सिलेंडर चुराने वालों को 3 साल कैद….

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *