आम आदमी से जुड़ी थी समस्या…एसडीएम गुंजित चीमा ने लिया तुरंत संज्ञान… पढ़िए क्या है मामला…
Ashoka Times…7 April 23

एसडीएम गुंजीत चीमा से मिलने के लिए एक दर्जन के करीब मौजीज लोग पहुंचे थे उन्होंने अपनी समस्या उनसे सांझा की और उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान निकाला।
48 घंटे में संज्ञान लेने के बाद शिकायतकर्ता लोग एसडीएम गुंजित सीमा से मिले उन्होंने फूल भेंट कर उनका धन्यवाद जताया। बता दें कि ई-रिक्शा चालकों द्वारा एकदम 100 फ़ीसदी किराया बढ़ा दिया गया था जिसके कारण सबसे अधिक गरीब तबके के लोग ही चपेट में आए थे ।विशेषतौर पर स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को समस्या अधिक फेस करनी पड़ रही थी।
इस मामले में जानकारी देते हुए समाजसेवी नाथूराम चौहान ने बताया कि लोगों ने दिल से एसडीएम गुंजीत चीमा का धन्यवाद किया है उन्होंने कहा कि ई रिक्शा वालों की मनमानी पर कुछ हद तक उन्होंने लगाम लगाई है उन्होंने ई-रिक्शा चालकों द्वारा किराए के ₹10 से सीधे ₹20 बढ़ा दिए गए जो कि सीधी सीधी आम आदमी की पॉकेट पर झपट मारी है। ऐसे में संज्ञान लेते हुए एसडीएम गुंजीत चीमा ने ई-रिक्शा सोसाइटी को निर्देश दिए कि वह एकदम से 100 फ़ीसदी किराया नहीं बढ़ा सकते उन्होंने कहा कि वह ₹2 या ₹5 बढ़ा सकते हैं लेकिन स्टूडेंट से वह उतना ही किराया लेंगे जितना कि वह देते आए हैं।

नाथूराम चौहान ने बताया कि हिमाचल डेंटल और रामपुर घाट से पांवटा या बद्रीपुर तक के पर्सनल रिक्शा करने पर 400 से 500 रूपए ले लिए जाते थे इस सीमा को भी निर्धारित किया गया है अब डेढ़ सौ रुपए से अधिक आप पर्सनल ई-रिक्शा करने पर भी नहीं ले पाएंगे।
वही ई रिक्शा अध्यक्ष ने भी सभी ई-रिक्शा चालकों से आग्रह किया है कि आम नागरिक का सम्मान करें इसी तरह का दुर्व्यवहार उनके साथ ना किया जाए।
शहर को सजाया दुल्हन की तरह…श्री श्याम सखा मंडल द्वारा करवाया जा रहा भव्य संकीर्तन का आयोजन…
किसी डॉक्टर से कम नहीं हैं स्मार्टवॉच…आप को स्वस्थ रखने में करती है मदद…
विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल ने निकाली रैली … हुआ महाआरती का आयोजन भी ….
ई-रिक्शा चालकों ने की बदसलूकी तो करवाया जाएगा परमिट कैंसिल…
टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मौत… चालाक फरार