News

आम आदमी पार्टी में खिसकते कांग्रेस का पुश्तैनी वोट बैंक….

जनसभाओं में लगातार बढ़ रही संख्या…

animal image

Ashoka Times…4 November

पोंटा साहिब में आप का काफिला काफी तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है पिछले 3 दिनों की बात करें तो आम आदमी पार्टी की बैठकों में सैकड़ों की तादाद में लोग और विशेष तौर पर महिलाएं जुड़ी हैं । विशेष तौर पर इस बार कांग्रेस की पुश्तैनी वोट कही जाने वाली मुस्लिम और दलित वोट सीधे तौर पर आम आदमी पार्टी को जाती दिख रही हैं।

बता दें कि मंगलवार की रात को टोका-नगला, गुलाबगढ़, पुरूवाला, इन सभी जगहों से सैंकड़ों की तादाद में लोग पहुंचे। जिसमें भारी भीड़ मुस्लिम समुदाय की देखने को मिली सिर्फ इतना ही नहीं मुस्लिम समाज के बड़े चेहरे इस दौरान आप में सम्मिलित हुए।

animal image

बिना लाइट बैठे रहे एक घंटा...

बता दें कि इस दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस सत्र की लाइट को बंद कर दिया गया लेकिन बिना लाइट के भी 1 घंटे तक लोग सैकड़ों की तादाद में इंतजार करते रहे।

बता दें कि कभी मुस्लिम और दलित वोटें कॉन्ग्रेस की मानी जाती थी लेकिन इस बार पूरी तरह से समीकरण बदलते दिखाई दे रहे हैं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मनीष ठाकुर ने कड़ी मेहनत कर इस बेल्ट में सीधे-सीधे कॉन्ग्रेस के गढ़ में सेंध लगाई है।

अगर बात की जाए तो पिछले 3 बैठकों में आम आदमी पार्टी के मनीष ठाकुर सैकड़ों की तादाद में लोगों को एकजुट अपने समर्थन में लेकर आने में कामयाब हुए देखने वाली बात यह है कि क्या आम आदमी पार्टी आखिर तक इन बैठकों में बड़ी संख्या बनाए रखती है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *