आपातकालीन स्थिति में सांई हार्ट इंस्टीट्यूट देगा मुफ्त एंबुलेंस सेवा… गोल्डन ऑवर में मिलेगा इलाज
Ashoka Times….2 August 2024

जिला सिरमौर में एकमात्र साईं हार्ट इंस्टीट्यूट पांवटा साहिब तक आपातकालीन स्थिति में पहुंचने के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है।
जानकारी देते हुए डायरेक्टर डॉक्टर दिनेश बेदी ने बताया कि नाहन और उसके आसपास क्षेत्र से आपातकालीन स्थिति में साईं हार्ट इंस्टीट्यूट पांवटा साहिब तक मरीज को ले जाने के लिए मुफ्त एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में साईं हार्ट इंस्टीट्यूट इकलौता इंस्टिट्यूट है जहां पर हार्ट से संबंधित आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर मौजूद रहते हैं।
उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है हृदय घात होने पर मरीज के पास बहुत कम समय होता है लेकिन सही समय पर अगर इलाज मिल जाए तो जान बचाई जा सकती है ऐसी स्थिति में गोल्डन आवर यानी पहले एक घंटे के भीतर और प्राथमिक उपचार के बाद हार्ट इंस्टीट्यूट तक मरीज पहुंच जाए तो उसकी जान बचने के चांस 90% तक बढ़ जाते हैं अधिकतर मामलों में समय पर मरीज को इंस्टिट्यूट तक नहीं पहुंचाया जाता जिसके कारण मरीज की मौत तक हो जाती है।

नाहन क्षेत्र से अगर कोई भी हृदय घात या दिल के रोग से कोई मरीज आपातकालीन स्थिति में आ गया हो तो साईं हार्ट इंस्टीट्यूट पांवटा साहिब के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है जो बिल्कुल मुफ्त रहेगी आप इस नंबर पर 7018103200,संपर्क कर मरीज की जान बचा सकते हैं।