News

आपदा व आंतरिक सुरक्षा के दौरान गृहरक्षक करते हैं सराहनीय कार्य- एल आर वर्मा 

होम गार्ड के 61 वां स्थापना दिवस पर नाहन में कार्यक्रम आयोजित…

animal image

Ashoka time’s…6 December 23 

आपदा के समय गृह रक्षक प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों के जान व माल की रक्षा करते हैं जोकि सराहनीय कार्य है यह बात अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर एल आर वर्मा ने होमगार्ड के 61 वें स्थापना दिवस के अवसर पर गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र विक्रम कैंसल, नाहन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कही।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में भारी मानसून के दौरान सिरमौर ताल व चारुवाला घाट, कडंईवाला में आई आपदा में इस वाहिनी द्वारा बचाव एवं खोज कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की गई।

animal image

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त गृह रक्षक आगजनी, भूकंप इत्यादी आपदाओं तथा मेलों व मंदिरों की सुरक्षा सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रशासन के साथ आम जन की सहायता के लिए सदैव कर्तव्य निष्ठा तथा अनुशासन के साथ तैयार रहते है।

स्थापना दिवस के अवसर पर गृह रक्षकों द्वारा अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये जिनमें मार्च पास्ट, ड्रिल, पी. टी. तथा आपदा प्रबंधन के सम्बन्धित मॉक ड्रिल की गई।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व महा आदेशक होमगार्ड के संदेशों को पढ़ा गया।

कार्यक्रम में होमगार्ड बैंड द्वारा उपस्थित लोगों का मधुर धुनों के साथ मनोरंजन किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों तथा ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले गृह रक्षकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यवाहक प्रशासनिक अधिकारी दिनेश कुमार द्वारा मुख्यातिथि को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त महानिदेशक गृह रक्षा के एस पुंडीर, जे. सी. ओ. एनसीसी उधम सिंह, प्रभारी वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र एवं प्लाटून कमाण्डर संतोष कुमारी, नरेश कुमार लेखराज, अनिल कुमार, व वाहिनी के प्रशिक्षण स्टाफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

तेज रफ्तार कैंटर ने मारी बाइक को टक्कर… व्यक्ति की मौत

व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत….शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू

हाटी समुदाय का नाहन में हल्ला बोल… यूवाओं का फूटा सरकार और मंत्री पर गुस्सा…लगे मुर्दाबाद के नारे…

7 से 14 दिसंबर तक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के लिए होगा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण-उप-निदेशक उच्च शिक्षा…

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *