News

आखिर हिमाचल प्रदेश में इलेक्शन कमीशन ने ऐसा क्यों किया… अलका लांबा और मुकेश अग्निहोत्री ने उठाए सवाल…

Ashoka Times…18 अक्तूबर

animal image

हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस नेता मुकेश अग्निहोत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है।कि अंतिम 3 दिनों में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना नॉमिनेशन नहीं कर पाएंगे।

सवाल उठाते हुए विपक्ष ने कहा कि चुनाव आयोग को सोच समझकर चलना चाहिए था कि 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक इन 3 दिनों में छुट्टी है और नॉमिनेशन नहीं किया जा सकेगा ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर यह किस तरह की व्यवस्था बनाई जा रही है उन्होंने कहा कि नॉमिनेशन से पहले कई एनओसी लेनी होती हैं और कई तरह की पेपर फॉर्मेलिटी पूरी करनी पड़ती है।महज 48 घंटों में इस फॉर्मेलिटी को पूरा कर पाना कई प्रत्याशियों के लिए मुश्किल होगा ऐसे में चीफ सेक्टरी हिमाचल प्रदेश से भी इंटरविन करने के लिए कहा गया था लेकिन वह भी कुछ करने को तैयार नहीं है।

बता दें कि 17 अक्टूबर से नॉमिनेशन फाइल किए जाने थे लेकिन 17 अक्टूबर को एक भी नॉमिनेशन हिमाचल प्रदेश सफाई नहीं किया गया।

animal image

वही इस बारे में राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस पार्टी अलका लांबा ने कहा कि यह केवल और केवल लोकतंत्र में प्रत्याशियों को लड़ने से रोकने का प्रयास है चुनाव आयोग को एक बार फिर इस बारे में कुछ विशेष शक्तियों का प्रयोग कर निर्णय लेना चाहिए।उधर इलेक्शन कमीशन अपने एक्ट की दुहाई देते हुए खुद को असहाय बताया है।

बता दें कि 17 अक्टूबर से नॉमिनेशन फाइल किए जा सकते थे और 21 अक्टूबर तक ही नॉमिनेशन फाइल किए जा सकेंगे वही नॉमिनेशन के आखिरी 3 दिन 22 अक्टूबर 23 24 को छुट्टियां होने के कारण नॉमिनेशन फाइल नहीं किए जा सके जिसके बाद 27 तारीख से पहले नॉमिनेशन वापस लेने की तारीख मुकर्रर की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *