SDM संगड़ाह ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
Ashoka time’s…7 March 24
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संगड़ाह में आयोजित खंड स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह की अध्यक्षता स्थानीय SDM सुनील कायथ ने की।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जहां नाटी, स्मूहगान व नुक्कड़ नाटक आदि से जहां मौजूद दर्शकों अथवा महिलाओं का मनोरंजन किया, वहीं महिला सशक्तिकरण व इस महिला दिवस की थीम Inspire Inclusion का संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा CDPO संगड़ाह ईशाक दीदान, BDO संगड़ाह चिराग शर्मा व BDC संगड़ाह आदि ने भी महिला दिवस पर अपनी बात रखी। कल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सार्वजनिक अवकाश के चलते गुरुवार को एक दिन उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विदेशी स्टॉक ट्रेडिंग कंपनी की फर्जी वेबसाइट और ऐप से की जा रही ऑनलाइन ठगी….
हिमाचल पथ परिवहन निगम की लापरवाही…बाल बाल बचे यात्री
पेड़ से करीब 50 फुट नीचे गिरने से 65 वर्षीय की मौत…