अस्पताल में देरी से लगे इंजेक्शन, मां और बच्चे हो रहे परेशान…
आशाएं निभा रही थी अतिरिक्त दायित्व….

Ashoka Times…29 November 23 paonta Sahib
पांवटा सिविल अस्पताल के MCH. सैंटर में करीब 11:00 बजे तक बच्चों को लगने वाले इंजेक्शन नहीं लग पाए। जिसके कारण छोटे छोटे बच्चों के साथ उनकी माऐं भी परेशानी झेलती नजर आई। हालांकि इसका कारण स्टाफ की कमी बताई जा रही है।
पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में स्थित MCH सैंटर में बच्चों को जान लेवा रोगों से रक्षा करने वाले इंजेक्शन का सेशन 2 घंटे की देरी से शुरू हो रहा है। जिसके कारण दूर दुर से बच्चों के साथ आने वाली महिलाएं और बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी, दरअसल मंगलवार को छोटे बच्चों को कई तरह के इंजेक्शन लगाए जाते हैं जिसमें बीसीजी, पेंटा, खसरा, fib, पीसीवी रोटावायरस, हेपेटाइटिस, डीपीटी जैसे जीवन रक्षक दवाएं इंजेक्शन शामिल है।

ये भी है कारण…
सूत्र बता रहे हैं कि स्टाफ की कमी के कारण पिछले काफी समय से यह समस्या चली आ रही है। बता दें कि MCH में अर्बन आशाएं भी अतिरिक्त दायित्व निभा रही थी । जिसके कारण स्टाफ की कमी कुछ कम खल रही थी। लेकिन नई सुपरवाइजर के दुर्व्यवहार के कारण आशाओं ने भी अपने इस अतिरिक्त दायित्व से हाथ खींच लिए हैं जिसका असर अब यहां पर दूरदराज़ से आने वाली महिलाओं और बच्चों पर देखने को मिल रहा है।
वही इस बारे में मनीषा, सुरजीत कौर, मिनाक्षी, कमला, सुजाता, प्रियंका आदि ने बताया कि वह 9:00 बजे से MCH के बाहर बच्चों के साथ खड़ी है लेकिन 10:30 के बाद भी उनके बच्चों को इंजेक्शन नहीं लग पाए हैं छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर घंटों खड़े रहना बेहद मुश्किल भरा है अस्पताल प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए।
वही इस बारे में अतिरिक्त एसएमओ वरिष्ठ डॉ सुधी गुप्ता ने बताया कि स्टाफ की कमी के कारण सेशन थोड़ी देरी से शुरू हुआ है लेकिन बच्चों को इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं जल्द ही इस समस्या का समाधान भी किया जाएगा।
वन मित्र पदों के लिए 30 दिसंबर तक करें Apply
सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सांस्कृतिक दलों से आवेदन आमंत्रित….
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का 29 नवम्बर क्षेत्र प्रवास….
सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत…मामला दर्ज