अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार… जांच में जुटी पुलिस
Ashoka time’s…13 Feb 25

मध्य रात्रि को, जिला सिरमौर की SIU टीम द्वारा पेरवी पुल, नजदीक सनोरा, राजगढ़ में एक गाड़ी से शराब 50 पेटी बरामद की गई।
ओमप्रकाश पुत्र सूरत सिंह निवासी नेहरटी भगोट पी.ओ. टपरोली तह. राजगढ़, उम्र 50 वर्षीय HP16 9858 (बोलेरो) से 50 पेटी जिसमें कुल 600 अवैध देशी शराब संतरा नंबर 1 बरामद की गई।
पुलिस थाना राजगढ़ में, हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)ए के तहत FIR दर्ज की गई है। जिसमें आगामी जांच जारी है ।