अवैध रूप से हो रही थी अफीम की खेती…मौके पर पहुंची पुलिस
Ashoka time’s…18 june 23

शनिवार देर शाम छापामारी के दौरान राजधानी की ढली पुलिस टीम ने पर्यटन स्थल कुफरी के समीप एक गांव से अफीम के 3720 पौधे और 539 ग्राम मादक पदार्थ पापी हस्क बरामद करने में सफलता हासिल करी।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुफरी के कुन्नी गांव में अफीम की खेती हो रही है। जांच अधिकारी ने रविवार को बताया कि बगीचे के मालिक हरि सिंह (54) निवासी कुन्नी औऱ उसके नौकर देवेंद्र (35) निवासी नेपाल को गिरफ्तार किया गया है।
जिनके विरुद्ध थाना ढली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

पुलिस टीम ने बस सवार युवक से 59.89 ग्राम चिट्टा किया बरामद… पूछताछ जारी
सिरमौर ट्रक यूनियन प्रधान पद के लिए बलजीत नागरा सशक्त उम्मीदवार…
हिमाचल बस पर उपद्रवियों ने किया पथराव देर रात का मामला… विभाग ने अब तक नहीं करवाया मामला दर्ज…!
उपायुक्त ने पांवटा साहिब गुरूद्वारा में टेका माथा…