News

अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कारवाई1,20,000 जुर्माना… 6 ट्रैक्टर जब्त…

Asoka Times…20 October

animal image

पांवटा के मानपुर देवड़ा में गिरी नदी में अवैध खनन पर वन विभाग द्वारा बड़ी कारवाई अमल में लाई गई। वन विभाग के उड़न दस्ते के साथ वन परिक्षेत्र भगानी व वन परिक्षेत्र पांवटा की टीम ने मानपुर देवड़ा पुल के तल में अवैध खनन कर रहे 6 ट्रैक्टरों को जब्त किया।पूछताछ किए जाने पर वाहन चालक खनन संबंधी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके।

वाहन चालकों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धाराओं के तहत कारवाई की गई व जुर्माना वसूला गया। वाहन चालकों को पुल की जड़ों में पुनः खनन करने पर भारतीय दण्ड संहिता के तहत मामला दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई।

Dfo कुनाल अंग्रीश ने बताया कि कारवाई में उड़न दस्ते के प्रमुख अधिकारी हेम वर्मा, उप प्रमुख संदीप कुमार कर्मचारी योगेश व जितेंद्र, वन परिक्षेत्राधिकारी पांवटा विनय कुमार, वन परिक्षेत्राधिकारी भगाणी मामराज, वनखंड अधिकारी सुमंत, वन रक्षक मनीषा,अमिता, रोहित,  कपिल, धनवीर, अजय, दीपराम व वनकर्मी कीर्तन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *