अवैध खनन पर पुलिस ने किए 3 लाख रुपए के चालान…
एसडीपीओ रमाकांत के निर्देशों पर कार्रवाई….

Ashoka Times….27 November
पांवटा साहिब में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए डीएसपी रमाकांत ठाकुर की अगुवाई में 3 लाख रुपए के चालान किए गए हैं। बता दें कि पुरूवाला क्षेत्र से लगातार अवैध खनन की शिकायतें आ रही थी।
पुलिस थाना पुरुवाला में 1 नवम्बर से 26 नवंबर तक पुलिस द्वारा अवैध खनन के कुल 37 चालान किए गए हैं जिनमें 36 चालानों मे कुल जुर्माना 3 लाख 10,000 रुपये पुलिस द्वार वसूल किए गए हैं व एक चालान माननीय अदालत को प्रेषित किया गया है।

वही इस बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि सिर्फ पुरूवाला क्षेत्र में अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने जिम्मेदारी से काम किया है जिसके तहत 3 लाख 10 हजार रुपए के चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पांवटा के सभी थानों के अंतर्गत पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अवैध खनन पर विशेष कार्रवाई की जाए।