अवैध खनन करते दो जेसीबी एक टिप्पर पुलिस ने किया इंपाउंड…
मामला दर्ज कर न्यायालय को भेजी रिपोर्ट…

Ashoka Times…23 April 23
जिला सिरमौर के रेणुका जी क्षेत्र में पुलिस द्वारा दो जेसीबी और एक्टिव पर इंपाउंड किया गया है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर रिपोर्ट न्यायालय को भेजी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री रेणुका जी के बेचड बाग और कोटला मोल्लर में लगातार अवैध तरीके से खनन चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने दो जेसीबी और एक टिप्पर को इंपाउंड कर थाने पहुंचा दिया है अब मामला दर्ज कर पुलिस ने सीधे-सीधे कोर्ट की ओर आरोपियों को भेज दिया है जहां पर अब न्यायालय द्वारा ही इस पूरे मामले में सजा या जुर्माना किया जाएगा।

उधर इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं।
वहीं सूत्रों की माने तो रेणुका जी माइनों में लगातार अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है लाइनों में मैनुअली काम करने के सख्त निर्देश विभागों की ओर से दिए गए हैं बावजूद इसके जेसीबी लगाकर यहां पर अवैध तरीके से खनन किया जाता है।
ददाहु में गूंजे जय परशुराम के जय कारे…विशाल भंडारे का आयोजन भी…
पांवटा साहिब में महिला के गले से की सोने की चेन गायब…आरोपी महिला की तस्वीर वायरल…
धार्मिक नगरी श्री रेणुका जी में सड़कों पर घूम रहे टैग लगे बेसहारा गौवंश ….
उद्योग मंत्री 22 व 23 अप्रैल को शिलाई विस क्षेत्र के प्रवास पर होंगें