20.4 C
New York
Friday, August 1, 2025

Buy now

अवैध खनन करते ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज…ट्रैक्टर भी जप्त…

माइनिंग विभाग और पुलिस ने की सांझा करवाई…

Ashoka Times…26 May 2025

पांवटा साहिब के सिंहपुर चौकी के अंतर्गत लगातार माइनिंग की शिकायतें सामने आ रही थी जिसके बाद माइनिंग विभाग और पुलिस द्वारा सांझा ऑपरेशन कर एक ट्रैक्टर को पकड़ लिया और इसके चालक पर एफआईआर दर्ज की गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि लगातार सिंहपुरा पुल के आसपास अवैध माइनिंग की शिकायतें मिल रही थी, इसके बाद पुलिस के साथ मिलकर मौके पर छापामारी की गई जिसमें एक ट्रैक्टर जिसका नंबर यू0के0 07FH-7241 है को खनन कार्य करते हुए निर्माणाधीन भंगाणी पुल के पास पकडा गया। जो कि कच्चे माल को हिमाचल की तरफ से भर रहा था। पूछने पर ट्रेक्टर चालक के पास किसी भी प्रकार का परिगमन पत्र नहीं पाया गया । यह ट्रेक्टर पुल के साथ खनन कार्य करता पकडा गया, जिससे नवनिर्मित पुल को क्षति होने की आशंका है।

रोके गये Tractor चालक ने पुछने पर अपना नाम अब्दुल कादिर बतलाया। इस अवैध माईनिग करते हुये पकडे गये उपरोक्त Tractor चालक पर धारा 303(2) BNS & Sec. 21 of MMDR Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दे की अवैध माइनिंग करते ट्रैक्टरों पर कार्रवाई करना बेहद खतरनाक साबित हो है क्योंकि अवैध माइनिंग करते ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर को बहुत तेजी से दौड़ाने की कशिश करते हैं ऐसे में कभी-भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

इस बारे में माइनिंग ऑफिसर कुलभूषण शर्मा और डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि लगातार शिकायतों के बाद पुलिस और माइनिंग विभाग की टीम मौके पर भेजी गई कार्रवाई करते हुए पुल के नजदीक माइनिंग करते चालक पर एफआईआर दर्ज की है। भविष्य में भी अवैध माइनिंग करते हुए अगर कोई पकड़ा जाता है तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles