Ashoka Times….30 may 2025
बुधवार को एक विशेष टीम ने मतरालियों और रामपुरघाट क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान चार ट्रैक्टरों को मौके पर पकड़ा गया, जो अवैध रूप से खनिज सामग्री का परिवहन कर रहे थे।
कार्रवाई के दौरान मौके पर ही 71,000 का जुर्माना वसूला गया। यह अभियान अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए चलाया गया था। इस टीम में वनखंड अधिकारी सुमंत कुमार व उनके साथ वन रक्षक अनवर चौहान, जो इस समय खारा ब्लॉक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं भी शामिल रहे। टीम में वन रक्षक संदीप, रणबीर सिंह, अजय, रतन शर्मा, अनीता, सीमा और वनकर्मी कीर्तन पाल ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
मौके पर पहुंचकर टीम ने अवैध खनन कर रहे वाहनों को रोका और आवश्यक दस्तावेजों की जांच की। दस्तावेजों में खामियां मिलने पर तुरंत जुर्माना लगाया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।