अमित शाह पर नफरती भाषण देने पर FIR दर्ज …पढ़िए क्या बोले शाह…
- Ashoka Times…27 April 23
देश के गृहमंत्री अमित शाह पर कॉन्ग्रेस द्वारा भड़काऊ और नफरती भाषण देने पर एफआई आर दर्ज करवाई गई है। अमित शाह ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में सांप्रदायिक दंगे होंगे जिसकी शिकायत के बाद कई धाराओं के तहत गृहमंत्री पर मामला दर्ज किया गया है।

अमित शाह के साथ दूसरे भाजपा नेताओं की भी शिकायत…कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, डॉ. परमेश्वर और कांग्रेस कर्नाटक प्रेसिडेंट डीके शिवकुमार ने बेंगलुरु के हाई ग्राउड्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें अमित शाह के अलावा दूसरे भाजपा नेताओं और विजयपुरा की रैली आयोजित करवाने वाले लोगों के नाम भी हैं।
डीके शिवकुमार ने कहा कि अमित शाह ऐसा बयान कैसे दे सकते हैं। हमने इस मामले में इलेक्शन कमीशन के पास शिकायत दर्ज कराई है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी एक जनसभा में शाह के बयान की आलोचना की है।
शिकायत में कहा- झूठे बयानों से भरा था शाह का भाषण

शिकायत में कहा गया है कि अमित शाह का भाषणझूठे बयानों से भरा हुआ था। इसका उद्देश्य झूठे और निराधार आरोप लगाकर कांग्रेस पार्टी की इमेज बिगाड़ना था। इससे शाह रैली में आए लोगों और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भाषण देखने वाले लोगों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्यता का माहौल बनाना चाहते थे।
शिकायत में शाह के भाषण की वीडियो भी दी गई है। FIR में सेक्शन 153, 505 (2), 171जी और 120 बी का जिक्र है।
चुनावी प्रचार में ताकत लगा रही पार्टियां कर्नाटक में 10 मई को चुनाव होने हैं। इसके चलते राज्य में पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत बड़े भाजपा नेताओं की जमकर रैलियां हो रही हैं। दूसरी तरफ राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी राज्य में जमकर रैलियां कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता और अध्यक्ष खरगे पर भी मामला दर्ज किया गया है जिस में देश के प्रधानमंत्री को चुनावी रैली के दौरान सांप तक कहां गया है।