20.6 C
New York
Thursday, August 7, 2025

Buy now

अमर शहीद प्रमोद नेगी को नम आंखों से अंतिम विदाई… शहीद को छोटे भाई ने दी मुखाग्नि

Ashoka Times…6 may 23 

शिलाई में प्रमोद नेगी का राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया इस दौरान हजारों की तादाद में लोग नम आंखों के साथ अंतिम विदाई में उमड़ पड़े ।

बता दें कि शहीद प्रमोद नेगी को मुखाग्नि छोटे भाई नितेश नेगी द्वारा दी गई नितेश नेगी खुद भी एक सैनिक है इस मौके पर माता पिता को लोगों ने बेटे की शहादत पर पूरे शिलाई ही नहीं प्रदेश और देश को भी उनके इस बलिदान के सामने नतमस्तक होने की बात कही।

बता दें कि अंतिम विदाई से पहले राष्ट्रीय सम्मान के साथ शहीद अमर जवान प्रमोद नेगी को श्रद्धांजलि दी गई उनके माता और पिता को वह पवित्र झंडा थमाया गया जिसमें शहीद अमर जवान प्रमोद नेगी को लपेट कर लाया गया था इस क्षण हजारों की संख्या में उमड़े लोग भावुक हो गए और उन्होंने शहीद प्रमोद नेगी को लेकर अमरता के नारे लगाए।

कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन हुए अंतिम विदाई में शामिल…

उद्योग, संसदीय मामले एवं आयुष मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने आज शिलाई पहुंचकर, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए शिलाई निवासी, सेना के जवान पैरा ट्रूपर प्रमोद नेगी को श्रद्धांजलि दी। उद्योग मंत्री ने शहीद के घर जाकर माता पिता से भेंट की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।.

शिलाई में भारी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने शहीद प्रमोद नेगी को ‘‘भारत माता की जय, वीर शहीद प्रमोद नेगी अमर रहे’’ के घोष के साथ नम आँखों से अंतिम विदाई दी।

जिला प्रशासन की और से एसडीएम शिलाई सुरेश सिंघा, पुलिस अधिकारी के अलावा सेना अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने तिरंगे में लिपटे शहीद प्रमोद नेगी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्कर (रीत) भेंट किया और उनकी अंत्येष्टि में शामिल हुए।

शहीद प्रमोद नेगी की अंत्येष्टि में पूर्व विधायक बलदेव तोमर, सीता राम शर्मा कांग्रेस अध्यक्ष शिलाई, भारत भूषण मोहिल निदेशक राज्य को-ऑपरेटिव बैंक, जगत सिंह पुंडीर पूर्व जिला परिषद सदस्य, मस्तराम पराशर पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष, प्रताप जेलदार जिला परिषद सदस्य, रणजीत सिंह नेगी जिला परिषद सदस्य, रमेश नेगी बीडीसी सदस्य, अत्तर राणा महासचिव कांग्रेस मंडल सहित भारी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए।

वही इस मौके पर सिरमौर सैनिक कल्याण बोर्ड के उप निदेशक दीपक धवन ने बताया कि शहीद प्रमोद नेगी तकरीबन 6 वर्ष पहले फौज में भर्ती हुए थे जम्मू एंड कश्मीर में है इस वक्त अपनी सेवाएं दे रहे थे बीते कल एक टेररिस्ट मिशन के दौरान वह वीरगति को प्राप्त हुए हैं ।

उन्होंने बताया कि आखरी बार शहीद प्रमोद नेगी की फोन पर अपनी मां से बात हुई थी शहीद ने कहा था कि वह एक जरूरी मिशन पर जा रहा है जल्द ही मिशन फतेह कर लौटेगा हो सकता है कि और 10 दिन मोबाइल बंद रहे । गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे पांच से सात मिनट की बातचीत में प्रमोद ने अपने माता-पिता का हालचाल पूछा और पिता से भी कुछ देर बात की। अगले ही दिन साढ़े 12 बजे के आसपास परिजनों को बेटे की शहादत की खबर मिली तो सुध-बुध खो बैठे। माता तारा देवी और पिता देवेंद्र नेगी को विश्वास ही नहीं हुआ कि उनका लाडला अब इस दुनिया में नहीं है, जिसकी आवाज रात को मोबाइल पर कानों में गूंज रही थी।

ददाहू कोटला मोलर में 15 लोगों का जांचा स्वास्थ्य… 

उद्योग मंत्री ने पांवटा साहिब, कफोटा और शिलाई में सुनी जनसमस्याएं

अमर शहीद प्रमोद नेगी के पार्थिव देह को अंतिम विदाई देने को जुटे लोग….

डाक विभाग ने शुरू की महिलाओं के लिए विशेष योजना मिलेगा ये बड़ा लाभ…

स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश जारी…अस्पताल में खांसी के हर मरीज का टीबी टेस्ट.

आतंकियों से मुठभेड़ में शिलाई के 25 वर्षीय प्रमोद नेगी हुए शहीद…

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles