अब माजरा में भी मिलेंगी श्री साईं ग्रुप आफ अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाएं….
Ashoka Times….6 January 2025

पांवटा साहिब के माजरा में श्री साईं ग्रुप आफ (हॉस्पिटल्स) द्वारा श्री साईं पोली क्लीनिक शुरू किया गया है । जहां पर दूरदराज की पंचायतों के लोगों को आपातकालीन स्थितियों में स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी।
बता दें कि पांवटा साहिब और नाहन के बीच श्री साईं पोली क्लीनिक के खुल जाने से आपातकालीन स्थितियों में दी जाने वाली सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी। जिसके कारण कईं कीमती जानों को बचाया जा सकता है।
7 जनवरी मंगलवार से श्री साईं पोली क्लीनिक में हो जाएगी स्वास्थ्य सेवाएं शुरू

इस बारे में जानकारी देते हुए डायरेक्टर श्री साईं हॉस्पिटल डॉ दिनेश बेदी ने बताया कि लंबे समय से माजरा में श्री साईं अस्पताल की ब्रांच खोलने के लिए मरीजों की ओर से प्रस्ताव आ रहे थे ताकि उन्हें आसानी से नजदीक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो पाएं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान पोली क्लीनिक (Polyclinic)में ईसीजी, लैब फैसिलिटी,24 घंटे एंबुलेंस और आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेगी । इसके अलावा डे केयर,नर्सिंग होम केयर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। श्री साईं पोली क्लीनिक(श्री साईं ग्रुप आफ हॉस्पिटल हमेशा आपके लिए)