29.8 C
New York
Tuesday, July 8, 2025

Buy now

अब तक के लोगों की समस्याएं उठाई अब करेंगे समाधान…अश्वनी

किन मुद्दों के साथ लड़ रहे वरिष्ठ पत्रकार चुनाव…

Ashoka Times…29 September 

पांवटा साहिब और शिमला सहित प्रदेश में अपनी पत्रकारिता का लोहा मनवाने के बाद वरिष्ठ पत्रकार अश्वनी वर्मा ने विधानसभा पांवटा साहिब से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने आधी उम्र लोगों की समस्याओं को उठाने और उनका समाधान करवाने में लिए लगा दी आज समय आ गया है कि समस्याएं सिर्फ उठाई ही नहीं बल्कि उनका समाधान भी खुद तय किया जा सके।

पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में उन्होंने व्यापारियों का जोरदार समर्थन प्राप्त किया व्यापारियों ने उन्हें अपना समर्थन देने के लिए विश्वास दिलाया।

किन मुद्दों के साथ चल रहे अश्वनी वर्मा…

वरिष्ठ पत्रकार होने के नाते उन्हें लगता है कि प्रदेश में जिस स्तर पर युवाओं को नौकरी मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पाई है बेरोजगारी काफी ज्यादा बढ़ रही है उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में औद्योगिक क्षेत्र है यहां 70 फ़ीसदी युवाओं को उनकी काबिलियत के अनुसार नौकरी दिलवाई जा सकती है।

दूसरा मुद्दा उनका रहा पांवटा साहिब रेल लाइन से जोड़ने का…उन्होंने कहा कि आज तक पांवटा साहिब को लेकर शिद्दत्त के साथ लड़ाई नहीं लड़ी गई है जो कि लड़ी जानी चाहिए थी प्रदेश में एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र पांवटा साहिब और कालाआम में पनपता है अब तक रेल लाइन क्षेत्र में बिछ जानी चाहिए थी लेकिन आज तक कोई भी इस लड़ाई के लिए खुलकर सामने नहीं आया है यह केवल राजनीतिक तकिया कलाम बनकर रह गया हम इस मुद्दे को पूरे जोर शोर से उठाएंगे।

तीसरा मुद्दा उन्होंने कहा शिक्षा और स्वास्थ्य नीति पर काम करने की जरूरत है इतना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर होते हुए भी लोगों को बाहरी राज्यों में इलाज के लिए जाना पड़ता है यह बेहद दुखदाई बात है उन्होंने कहा पहाड़ से आने वाले लोगों के पास इतना पैसा भी नहीं होता कि वह बाहरी राज्यों में या सिरमौर के बाहर जाकर इलाज करवा पाए विशेष तौर पर स्वास्थ्य नीति को और मजबूत किया जाएगा।

नाहन और पांवटा साहिब में शुरू किया अभियान

पांवटा साहिब में ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले 24 Modified मोटर साईकिल जब्त…

इसके अलावा शहर और ग्रामीण विकास को सिर्फ कागजों में नहीं बल्कि धरातल पर किया जाएगा उन्होंने कहा कि आज भी पांवटा विधानसभा में कई ऐसी पंचायतें हैं जहां पर सड़क पानी स्वास्थ्य शिक्षा के लिए लोग लड़ाई लड़ रहे हैं इस मौके पर उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार को 20% के करीब रिवेन्यू देने वाला क्रशर औद्योगिक क्षेत्र आज भी औद्योगिक दर्जे से मैहरूम है हम इस मुद्दे पर गंभीरता से लड़ाई लड़ेंगे ।

पांवटा साहिब में लूटपाट मामले में दोषी को दो साल कैद…दीक्षित

पोंटा साहिब में महज 11 महीनों में एक शातिर बदमाश को….

द स्कॉलर्स होम स्कूल के एन सी सी के कैडेट्स ने यमुना रिवर के पास सफाई अभियान… 

द स्कॉलर्स होम के बच्चों…

1700 नशीले कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार… 

पांवटा में कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे किरनेश…अपने अपने बूथ पर जुट जाएं कार्यकर्ता… 

खबर का असर…श्री रेणुका जी और गिरी में गंदगी फैलाने पर रोक… डंपिंग साइट के लिए भी देखी जमीन… 

श्री रेणुका जी (ददाहू) बाजार की शर्मिंदा करती तस्वीरें… 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles