25.9 C
New York
Wednesday, July 23, 2025

Buy now

अनुसूचित जाति का संरक्षण और किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करें अधिकारी…आयोग

Ashoka Times….23 जुलाई 2025

नाहन 22 जुलाई। हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान तथा आयोग के सदस्य दिग्विजय मल्होत्रा एवं विजय डोगरा ने जिला सिरमौर के प्रवास के दौरान आज नाहन स्थित परिधि गृह में अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ स्थापित संगठनों के प्रतिनिधि तथा पंचायती राज संस्थानों के सदस्यों के साथ बैठक की।

हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि राज्य अनुसूचित जाति आयोग एक भारतीय संवैधानिक निकाय है जिसे अनुसूचित जाति के समुदायों से संबंधित व्यक्तियों के सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और सांस्कृतिक हितां को बढावा देने एवं संरक्षण और किसी भी प्रकार के शोषण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।

उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा जिला में अनुसूचित जाति समुदाय के प्रति पर्याप्त अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह दौरा किया जा रहा है। उन्होंने आयोग द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति के लोगों के हितों के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा अनुसूचित जाति विकास योजना के तहत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे बजट का सदुपयोग सुनिश्चित किया जा रहा हैं

आयोग के अध्यक्ष ने अनुसूचित जाति समुदाय के प्रति किसी भी प्रकार की अनदेखी को उजागर करने के लिए जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया। आयोग के सदस्य दिग्विजय मल्होत्रा ने कहा कि राज्य अनुसूचित जाति आयोग का सबसे बड़ा दायित्व अनुसूचित जाति के शोषण के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने का है। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों का दायित्व है कि किसी भी प्रकार के भेदभाव के खिलाफ प्रशासन व आयोग को शिकायत करें।

आयोग के सदस्य विजय डोगरा ने कहा कि अनुसूचित जाति समुदाय का समाज के उत्थान में अन्य वर्गो की तरह बराबर योगदान है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग का गठन समाज में समरसता एवं सदभाव का वातावरण निर्मित करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा आयोग को दिए गए दायित्व को पूर्ण करने के लिए आयोग समय-समय पर प्रदेश के क्षेत्रों में प्रवास करता है और इसी कडी में जिला सिरमौर का दौरा भी किया जा रहा है। उन्होंने आयोग के समक्ष जिला सिरमौर में उठाए गए जायज़ मामलों का सहानुपूतिपूर्वक निपटारा करने का आश्वासन दिया और लोगों की समस्याओं को प्रदेश सरकार के समक्ष रखने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के अनुसूचित जाति समुदाय के लोग दूरभाष नंबर 01975-294342 तथा ई-मेल  hpstatecommissionforscheduledcastes@gmail.com पर भी अपनी जायज समस्याओं के लिए सम्पर्क कर सकते है।

बैठक में हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सचिव विनय मोदी, जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि एवं गैर सरकारी संगठन के सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक के उपरांत आयोग द्वारा पच्छाद उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाग पशोग में अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का निरीक्षण भी किया गया। आयोग ने बाग पशोग स्थित शी-हाट का दौरा कर वहां कार्य कर रही महिलाओं विशेषकर अनुसूचित जाति वर्ग की महिलाओं के साथ वार्तालाप किया। आयोग द्वारा अनुसूचित जाति की महिलाओं को मुख्यधारा से जोडने तथा उनकी आर्थिकी को सुदृढ करने के लिए स्वयं सहायता समूह की इस पहल की सराहना की। इसके पश्चात आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा क्वागधार स्थित भूरेश्वर महादेव मंदिर मे शीश नवाकर पूजा अर्चना की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles