अनियंत्रित हो कार सड़क से नीचे जा गिरी… व्यक्ति की मौत
Ashoka time’s…28 September 23

सोलन जनपद के शामती बाईपास पर बीती रात एक सड़क हादसा पेश आया है हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई है।
हादसा बीती रात करीब साढ़े आठ बजे पेश आया, जब कार (HP 07E-8819) शामती बाई पास की ओर से शमलेच बाई पास की तरफ जा रही थी। इसी दौरान शामती बाईपास पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी।
घटना का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो पाया कि कार चालक खड्ड में अचेत अवस्था में पड़ा था। जिसे स्थानीय लोगों द्वारा सड़क तक लाया गया। 108 एम्बुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि करते बताया कि मृतक व्यक्ति की पहचान पंकज पुत्र मनसा राम निवासी लक्ष्मी निवास शक्ति नगर जौणाजी रोड़ के रूप में हुई है। मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा शिवालिक फासिल पार्क सुकेती में पर्यटन दिवस का आयोजन….
सर्पदंश से 18 वर्षीय युवती की मौत…शव परिजनों को सुपुर्द..
पांवटा का राज्य स्तरीय यमुना शरद महोत्सव 26 अक्तूबर से 28 अक्तूबर तक -सुमित खिमटा
मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति को जीवित रखने में अहम भूमिका निभाते हैं-अनिरूद्ध सिंह