Crime/ AccidentNews

अनियंत्रित हाे कार गहरी खाई में जा गिरी…दर्दनाक हादसा

चार लोगों की मौत एक घायल….

animal image

Asokatime’s…. 2 October 

शिमला जिला के तहत पुलिस थाना कुमारसेन के तहत ओडी- मशिनखड़ मार्ग पर सोनाधार में देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत और एक अन्य गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।

मृतक मजदूरों की पहचान….

animal image

केशव खाची पुत्र कौल राम निवासी ठियोग, विजय पुत्र गंगा देव , मीराज अली व साहेब अंसारी निवासी बिहार के रूप में हुई है जबकि नज़ीरूदीन अली घायल है।

गाड़ी (HP41-0545) केशव खाची चला रहा था।पांच मजदूर कार में सवार ठियोग से कड़ेबाथ की ओर जा रहे थे कि सोनाधार में चालक ने संतुलन खोया और कार करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

डीएसपी रामपुर के अनुसार देर रात ओडी- मशिनखड़ मार्ग पर सोनाधार में एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *