News

अध्यापक ने जड़ा कान पर थप्पड़, पिता ने करवाया मामला दर्ज….

Ashoka Times….28 November 

animal image

पांवटा साहिब के बीबीजीत कौर स्कूल में एक अध्यापक द्वारा दूसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे के कान पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया गया जिसके कारण उसे गहरी चोट पहुंची है।

इस मामले को लेकर बीर सिंह निवासी बैक कॉलोनी शमशेरपुर ने पाँवटा थाना में मामला भी दर्ज करवाया है दूसरी क्लास में पढ़ने वाले आदित्य के पिता ने बताया कि उनका बेटा *आदित्य चौहान बीबीजीत कौर स्कूल में कक्षा-2 में पढ़ता है* जिसको स्कूल अध्यापक English Teacher ने कान पर थप्पड़ मारा है जिसके काऱण इसके बेटे को कान में दर्द हो रहा है उनके बेटे का सिविल अस्पताल पावटा साहिब में इलाज करवाया गया और डॉक्टर ने भी इस चोट को *Grievous in Nature तैहरीर किया है*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *