News

अंबोया में बादल फटने से हुए प्रभावित लोगों को देखने पहुंचे पूर्व उर्जा मंत्री…..

Ashoka Times….1 October 2024

animal image

गिरिपार क्षेत्र के अंबोया पंचायत, के अम्बोया खड़, और हटवाल, खड़ में , 5 घराट मलबे में दब गए जिससे एक व्यक्ति की घराट के अंदर मलबे मै दबने से मौत हो गई । तथा राजपुर पंचायत के दाना गाँव मैं बादल फटने से पूरा दाना गाँव को भारी नुकसान हुए और भविष्य मै भी खतरा बना हुआ है जिससे पूरे क्षेत्र मैं सड़के , पीने का पानी, बिजली की सप्लाई सब कुछ बन्द हो गया है जिससे लोगो को बहुत परेशानी हो रही है

सुखराम चौधरी ने वहा जाकर लोगो आश्वासन दिलाया कि आपको हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी और प्रशासन से भी बात की ओर तत्काल प्रभाव से हर संभव प्रयास और जल्द से जल्द मुआवजा दिलवाने की बात कहीं। पीडब्ल्यूडी विभाग से संबंधित सभी सड़को को जल्द दुरुस्त करने को भी विभाग को कहा ताकि लोगो को कोई दिक्कत ना हो।

http://*देश के सबसे बड़े संस्थान IIM से खुले में छोड़ा जा रहा सीवरेज का पानी…!* *प्रदूषित हो रहा आसपास का वातावरण और जल…*

animal image

https://www.ashokatimes.live/देश-के-सबसे-बड़े-संस्थान-iim-म/

जल शक्ति विभाग को भी जल्द पीने के पानी की पाइप  लाइनों को दुरुस्त करने के आदेश दिए और कहा की आंजभोज के क्षेत्र वासियों को पीने के पानी ,और बिजली की समस्या का जल्द समाधान करने को कहा ।

मृतक के परिवार वालों को भी इस दुख की घड़ी को सहन करने का दिलासा दिया और सरकार से हर संभव मदद दिलवाने की भी बात कही

 

*देश के सबसे बड़े संस्थान IIM से खुले में छोड़ा जा रहा सीवरेज का पानी…!*

*प्रदूषित हो रहा आसपास का वातावरण और जल…*

देश के सबसे बड़े संस्थान IIM में खुले में छोड़ा जा रहा सीवरेज का पानी…


Ashoka Times….1 October 2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *