News

अंतरराज्यीय गाड़ी चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार… हिमाचल में दे रहे थे वारदातों को अंजाम

पुलिस ने यू पहुंचाया सलाखों के पीछे…

animal image

Ashoka Times….18 June 23 Sirmour 

जिला सिरमौर पुलिस द्वारा वाहन चोरी के मामले में संलिप्त अंतर राज्यीय गिरोह आरोपियों को चोरी किए गए वाहन सहित धर दबोचने में सफलता प्राप्त की। 

शिकायतकर्ता शमशेर खान, निवासी मोहल्ला अमरपुर नाहन ने पुलिस चौकी कच्चा टैंक, नाहन में शिकायत दर्ज करवाई कि इनकी गाड़ी पिकअप दिनांक 31-05-2023 व 01-06-2023 की मध्य रात्री, कोई अज्ञात व्यक्ति गोविन्दगढ़ पार्क से चोरी करके ले गया है।

animal image

जिस पर पुलिस थाना सदर नाहन में अभियोग दर्ज किया गया । उपरोक्त शिकायत के प्राप्त होने पर मामले में संज्ञान लेते हुए रमन कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर द्वारा पुलिस चौकी कच्चा टैंक तथा साइबर सेल नाहन की एक सयुंक टीम का गठन किया और इस टीम को उक्त चोरी किए गए वाहन की बरामदगी और मामले में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।

मामले में पाया गया कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी एक स्वीफ्ट डिजायर कार के माध्यम से नाहन पहुंचे थे और घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की गई पिकअप को पड़ोसी राज्य में ले गए । पुलिस टीम द्वारा अन्य साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 17-06-2023 को दो आरोपियों जसवन्त सिंह, पुत्र चरण सिंह तथा परविन्द्र सिंह, पुत्र जसवन्त सिंह निवासी गांव ओखल, डाकघर लखनौरा, तहसील नारायणगढ़, जिला अम्बाला, हरियाणा को गाँव ऊखल (नारायणगढ़) व नारायणगढ़ हरियाणा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की और साथ ही साथ उनके कब्जे से चोरी की गयी पिकअप को भी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ।

इस पुलिस टीम में सहायक उप-निरीक्षक अनिल कुमार, प्रभारी, पुलिस चौकी कच्चा टैंक, आरक्षी विक्रम, पुलिस चौकी कच्चा टैंक, आरक्षी अमरेंद्र सिंह (साईबैर सैल) एवं मानक मुख्य आरक्षी संदीप कुमार (एस०पी० ऑफिस नाहन) शामिल रहे जिन्होंने श्रीमती मीनाक्षी, उप पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर के निर्देशनुसार काम करते हुये यह सफलता प्राप्त की है।

दर्दनाक हादसा..पौंग झील में नाहने उतरे दो युवकों की मौत…

अवैध रूप से हो रही थी अफीम की खेती…मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस टीम ने बस सवार युवक से 59.89 ग्राम चिट्टा किया बरामद… पूछताछ जारी

सिरमौर ट्रक यूनियन प्रधान पद के लिए बलजीत नागरा सशक्त उम्मीदवार…

हिमाचल बस पर उपद्रवियों ने किया पथराव देर रात का मामला… विभाग ने अब तक नहीं करवाया मामला दर्ज…!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *