BusinessNews

होली मोहल्ला पर दूसरी संध्या रही पहाड़ी कलाकारों के नाम…एसपी सिरमौर ने किया शुभारंभ….

Ashoka Times…18 March 2025

animal image

सोमवार को होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यातिथि एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

पहाड़ी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकारों दलीप सिरमौरी व अरुण जस्टा ने अपनी शानदार नाटियों से दर्शकों को खूब नचाया।

पहाड़ी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य कलाकार दिलीप सिरमौरी तेरी शांगरी आंखि बलिए गीत में महिला पुरुष की आवाज निकाल कर आगाज किया। इसके बाद ताऊं छोरिये जाने ने देउँगा, जाना मेरी होरसुये अच्छा गाँव कांडोई रा, तुझे दिल में बसाना है। दिलीप सिरमौरी ने दर्शकों को खूब नचाया। उन्होंने पहाड़ी नाटी झूरी हारूल, हाई बीट के सिरमौरी पहाड़ी गीत भी गाए। एक के बाद एक गीतों की झड़ी लगा कर पांवटा साहिब के युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

animal image

वहीं दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक अरुण जस्टा ने बामणिये गीत से आगाज किया। इसके बाद मेरी झुरिये, शिल्पा शिमले आली से अपनी बेहतर प्रस्तुति दी।

सिरमौर आइडल-2 के प्रतिभागियों ने दी बेहतर प्रस्तुति…

सोमवार को होली मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान सिरमौर के युवा गायकों में सिरमौर आइडल-2 के प्रतिभागी गायक शोंकी, राकेश ठाकुर, करण सूर्यवंशी व विकेश पुंडीर ने अपनी बेहतर प्रस्तुति से मन मोह लिया।

इससे पहले हन्नी नेगी ने बांटा जांदे सीटी मारदे, फिट पजामी, गाया, विनोद रांटा कोइथो दे कांडे रे मामा, योगेंद्र योगी ने यादों रे भरोसे निलीमा, नाटी एजी सिरमौरो वाली गीत की प्रस्तुति दी। इसके अलावा रवि कुमार, हेम चंद, अंकी शर्मा, किरण शर्मा, सन्नी, दीपक चौहान, दीक्षिता बरागटा, इंदु बाला, विनोद रांटा, रमेश कटोच, नरेश भारद्वाज, हेमंत, रामेश्वर शर्मा, योगेंद्र योगी चीमा, हनी नेगी, देवेंद्र राणा व बालकिशन ने भी अपनी प्रस्तुति दी।

इस मौके पर एएसपी सिरमौर योगेश रोलटा, एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर, नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश कटारिया, तहसीलदार ऋषभ शर्मा, देवी सिंह नेगी थाना प्रभारी, सीएम शर्मा, कुलदीप राणा, मधुकर डोगरी, जीवन जोशी, मनोनीत पार्षद तलविंद्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *