हिमाचल में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत…
Ashoka time’s…27 August 23

हिमाचल प्रदेश में मानसून ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। हालांकि प्रदेश में 2 दिन से तेज धूप खिल रही है जिसके चलते लोगों ने राहत की सांस ली।
लेकिन अब भूकंप के लगे झटके ने लोगों को परेशानी में डाल दिया।जिला चंबा में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 2.8 मापी गई, इसका केंद्र जमीन से 6 • किलोमीटर गहराई में था । भूकंप के लगे झटको से अभी तक जानमाल के नुकसान की सूचना तो नहीं मिली, लेकिन अचानक लगे भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत फैला दी।

मिली जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके सुबह 10:02 पर महसूस किए गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुई तो वह तुरंत अपने घरों को छोड़कर परिवार सहित बाहर आ गए।
1569 अवैध शराब की बोतलें बरामद, शिलाई की जा रही थी सप्लाई… बड़ी कार्रवाई
आपदा प्रभावित लोगों के लिए कालेज स्टूडेंट ने की राहत राशि एकत्रित ….
19 वर्षीय यूवक से डेढ़ लाख का चिट्टा बरामद … दिल्ली से की जा रही थी तस्करी