Ashoka Times…19 March 2024/Himachal Pradesh
अपने कहावत सुनी होगी ‘अब न घर के रहे न घाट के, हिमाचल प्रदेश के 6 विधायकों का हाल कुछ वैसा ही दिखाई दे रहा है कांग्रेस के 6 विधायक न तो कांग्रेस से लड़ पाएंगे और न ही बीजेपी उन्हें टिकट देने वाली है।
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के बागी विधायकों के साथ बड़ा खेल हो सकता है। सुप्रीम कोर्ट से सदस्यता बहाल नहीं हुई तो इनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कांग्रेस से बगावत कर चुके ज्यादातर बागियों के लिए BJP के दरवाजे भी बंद नजर आ रहे हैं।
राजनीति के जानकारों की माने तो यदि BJP हाईकमान इन बागी विधायकों की पार्टी में एंट्री करवाकर जबरदस्ती थोपने का प्रयास करता है तो भाजपा को 2022 के विधानसभा चुनाव की तर्ज पर बगावत झेलनी पड़ सकती है। विधानसभा चुनाव में भी BJP के 21 दिग्गजों ने बगावत कर भाजपा का मिशन रिपीट का सपना पूरा नहीं होने दिया और प्रदेश की सभी 68 सीटों पर 40 हजार से भी कम मतों के अंतर से सत्ता भाजपा से दूर हो गई थी।
फिलहाल भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश नेताओं ने जो दांव खेला था वह निशाने से चूक गया है।
नाबालिग को शादी का झांसा देकर किया गलत काम…पुलिस ने किया यूवक गिरफ्तार…
कैसे करें माइंड डिटॉक्स…बनिए मानसिक रूप से मजबूत…पाइये स्ट्रेस फ्री जीवन…