26.5 C
New York
Friday, August 15, 2025

Buy now

हिमाचल, उतराखण्ड की 30 खानों का निरीक्षण शुरू ….

animal image

खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के दौरान टीमें करेंगी विस्तृत निरीक्षण….

animal image

Ashoka Times…12 March 

भारतीय खान ब्यूरो देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत 31वाँ खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह 12 मार्च से 18 मार्च तक मनाया जा रहा है। इस दौरान तीन राज्य हिमाचल, उतराखण्ड ओर जम्मू कश्मीर की 30 खानों का निरीक्षण किया जाएगा।

जिसमे छः बड़ी मशीनीकृत एक भूमिगत व 18 अर्ध मशीनीकृत खाने भाग ले रही हैं। जिसका निरीक्षण तीन तीन सदस्यों की तीन विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा। विशेषज्ञों में वरिष्ठ खान अभियंता , वरिष्ठ भू वैज्ञानिक और वरिष्ठ खान प्रवन्धक होंगें I खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के दौरान टीमों द्वारा खानों का विस्तृत निरीक्षण किया जायेगा खानों को 10 महत्वपूर्ण वर्गों में आँका जायेगा जिसमे पेड़ पौधे, मलबे का सही ढंग से विस्थापन, वैज्ञानिक तरीके से खनिज का दोहन, खान का रख रखाव, खनिज दोहन के बाद दुबारा से सही रखना, पर्यावरण को नयंत्रण में रखना, माइन प्लान के तहत कार्य करना, प्रचार प्रसार , स्वच्छता आदि के आधार पर खानों का निरीक्षण किया जाएगा।

निरीक्षण के बाद एक उच्च मूल्यांकन समिती द्वारा अंकों के आधार पर पुरस्कार के लिए अंतिम निर्णय लिया जायेगा।इसको लेकर रविवार को होटल में 18 खानों का निरीक्षण के लिए एक टीम को आईबीएम देहरादून क्षेत्र के अधिकारीयों द्वारा रवाना किया गया जिसमें कन्विनर लाला संजीव प्रसाद , डी के सिंह और के एन पंत हैं इसके अलावा दो अन्य टीमो को दाड़लाघाट ओर जम्मू कश्मीर से रवाना किया जाएगा।

आईबीएम के अधिकारियों ने कार्यकारिणी सदस्यों ने निरीक्षण के बारे विस्तृत चर्चा की और हरी झंडी दिखा कर निरीक्षण टीम को रवाना किया गया। खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय खान ब्यूरो के महानियंत्रक होंगें।

मुख्य कार्यक्रम को अम्बुजा सीमेंट द्वारा प्रायोजित किया गया है I
इस अवसर पर सिरमौर माइन ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर, आर पी तिवारी, अशोक ठाकुर, भरत ठाकुर, अनिल ठाकुर, सुनील गोयल , दीपक चावला सहित भारतीय खान ब्यूरो से वरिष्ठ भूवैज्ञानिक दीपक शर्मा, सहायक नियन्त्रक दामोदर शर्मा,मुकेश शर्मा , कार्तिक व नरेन्द्र मलिक तथा सिरमौर खनन उद्योग से आए खनन मालिक , खान प्रबंधक व खनन कर्मी मौजूद रहे।

तिरुपति समूह ने लगाया रक्तदान शिविर…रक्तदान बचाता है लोगों की जिंदगी… अशोक गोयल,

Paonta Sahib: होली की आखरी सांस्कृतिक संध्या रही जोबन संधू के नाम, 

ददाहू में कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसान मेला कार्यक्रम आयोजित…

संगड़ाह नौहराधार में पिकअप अनियंत्रित हो खाई में गिरी..60 वर्षीय व्यक्ति की मौत

देश के विख्यात पंजाबी सिंगर भुल्लर ने जमाया रंग….नगर परिषद पांवटा साहिब…

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles