Uncategorized

सुनहरा मौका…इलेक्ट्रिशियन, फीटर, कंप्यूटर कोर्स के लिए प्रवेश आरंभ…

सभी कोर्स सरकारी नौकरियों के लिए मान्यता प्राप्त…

animal image

Ashoka Times…4 May 23 

गैलेक्सी आई टी आई (ITI) में विभिन्न मान्यता प्राप्त कोर्स के लिए प्रवेश आरंभ हो चुका है जिसमें इलैक्ट्रीशियन दो वर्षीय, फीटर दो वर्षीय, पंप आपरेटर एक वर्ष और कम्प्यूटर एक वर्ष के लिए प्रवेश आरंभ हो चुका है। 

इन सभी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आप किसी भी कार्य दिवस पर आकर एडमिशन ले सकते हैं। बता दें कि इन सभी कोर्सेज के लिए 10वीं पास होना जरूरी है । वही पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर एडमिशन शुरू हो चुकी हैं।

animal image

सरकारी मान्यता प्राप्त…

बता दें कि है सभी कोर्सेज हिमाचल प्रदेश सरकार और भारत सरकार एनसीवीटी [NCVT] और डीजीटी [DGT] से मान्यता प्राप्त है अगर आप यह कोर्स करते हैं तो किसी भी सरकारी नौकरी के लिए यह पूरी तरह से मान्यता प्राप्त है।

सरकार दे रही भत्ता भी…

इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्रओ को सरकार द्वारा 1000/- रुपये (सामान्य वर्ग) व 1500/- दिव्यांग वर्ग के लिए प्रतिमाह दिया जाता है। इसके अलावा किसी भी कार्य दिवस पर आईटीआई. आकर प्रिंसिपल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Galaxy ITI, Hirpur paunta Sahib, Sirmaur…98160-08888

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *