26.4 C
New York
Monday, August 11, 2025

Buy now

सिरमौर में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिंग…

Ashoka time’s…19 September 23 

उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर श्रीमती अनुपम गुप्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक, नॉन मैडिकल व मैडिकल के 39 पदों की बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिंग की तिथि 28 सितम्बर, 2023 निर्धारित की गई है। इसके अन्तर्गत जिला सिरमौर में क्रमशः नॉन मैडिकल की काउंसलिंग दिनांक 28 सितम्बर, 2023 तथा प्र०स्ना0अ0 मैडिकल की काउंसलिंग 28 सितम्बर, 2023 को उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से आरम्भ होगी।

उन्होंने अवगत कराया कि प्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों आश्रितों के लिए आरक्षित प्र०स्ना०अ० (नॉन मैडिकल) के कुल 19 पदों की भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 8 पदों के लिए अगस्त 2003 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 4 पदों के लिए दिसम्बर 2005 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के 6 पदों के लिए दिसम्बर 2018 बैच व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1 पद के लिए दिसम्बर, 2021 बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

इसी प्रकार प्र०स्ना०अ० (मैडिकल) के कुल 20 पदों की भर्ती हेतु सामान्य वर्ग के 13 पदों के लिए दिसम्बर, 2007 बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2 पदों के लिए दिसम्बर, 2010 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग के 4 पदों के लिए दिसम्बर 2017 बैच व अनुसूचित जनजाति वर्ग के 01 पद के लिए अब तक के बैच तक के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि जिला के सभी रोजगार कार्यालयों से जिन पात्र अभ्यर्थियों के नाम प्रायोजित किये जा चुके हैं उन्हें कॉल लैटर डाक द्वारा प्रेषित किये जा चुके हैं जिसकी विस्तृत सूचना उप निदेशक प्रा० शिक्षा नाहन के ब्लॉग ddeesirmaur.blogspot.in पर भी अपलोड की जा चुकी है परन्तु फिर भी यदि ऐसे है पात्र अभ्यर्थी जिन्हें सूचना प्राप्त न हुई हो, वह भी उपरोक्त तिथि को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं ।

कॉल लैटर, बायो-डाटा फार्म व सभी अभ्यर्थियों की सूची, वांछित दस्तावेजों की चेकलिस्ट व विस्तृत सूचना की जानकारी उप निदेशक प्राम्भिक शिक्षा नाहन के ब्लॉग ddeesirmaur.blogspot.in   पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

एक सप्ताह में 52 डेंगू पॉजिटिव और 26 A1 पहुंचे सिविल अस्पताल…

स्कूली बच्चों को दी साइबर क्राइम की जानकारी…सिखाया यातायात नियमों का पाठ…

पांवटा कॉलेज में चले डंडे और धारदार हथियार…! नकाबपोशों ने किया हमला, फैला तनाव

त्रिलोकपुर मंदिर ट्रस्ट की ओर मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिए 51 लाख रुपये का चेक भेंट…

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles