BusinessNews

सनसनी…खाई में फैंका यूवक का शव, आरोपी हुए फरार…पढ़िए क्या जताई जा रही आशंका…

Ashoka Times….29 January 2025

animal image

पांवटा साहिब के गिरी पार क्षेत्र में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है।

दूर से ग्रामीणों ने वाहन से एक शव को फैंकते देखा गया है। ये शव एक वाहन से खाई में फैंकने का बताया जा रहा है। सूचना उपरांत पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची किंतु अभी तक शव की शिनाख्त नही हो पाई है।

पांवटा साहिब के सतौन के मानल गांव के समीप वाहन में सवार कुछ लोगों ने एक व्यक्ति का शव खाई में फेंका और मौके से फरार हो गए। बता दें कि काफी दूर से ग्रामीणों ने जब यह दिल दहला देने वाला मंजर देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

*सिर दर्द, सर्वाइकल प्रॉब्लम, माइग्रेन जैसी दिमागी बीमारियों से पाएं राहत….*

animal image

पुलिस ने खाई में फेंके व्यक्ति जो लगभग 30 वर्ष का बताया जा रहा है के शव को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाल लिया है। देर शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए पांवटा अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम को सतौन से रेणुका जी की तरफ जाते हुए एक अज्ञात वाहन सवार कुछ लोगों ने एक चीज खाई की तरफ फेंकी। काफी दूरी से बाइक सवार कुछ लोगों की नजर इस पर पड़ी। कुछ खाई की तरफ फेंकने पर उन्हें आशंका हुई। इसके बाद उन्होंने खाई की तरफ आकर देखा तो एक अज्ञात व्यक्ति का शव नजर आया।

छानबीन के लिए खंगाले जाएंगे आसपास के सीसीटीवी…

पाँवटा सतौन से ग्राम मानल तक रास्ते में दुकानों और घरों के बाहर लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है जिससे पुलिस टीम अज्ञात वाहन व आरोपियों तक पहुंच सके।

उधर आशंका जताई जा रही है कि संभव है कि इस मृतक युवक को कहीं और मारा गया हो और यहां पर पहाड़ी से फेंक कर दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया जा रहा हो। हालांकि पूरूवाला पुलिस थाना टीम हर एंगल से इस पूरी कहानी की जांच कर रही है और संभव है कि जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *