संगड़ाह के लजवा से लापता जागर सिंह का 12 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग…
Ashoka time’s…27 March 24

श्री रेणुका उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव लजवा के जागर सिंह पुत्र ध्यान सिंह का 12 दिन बाद भी पुलिस व उसके परिजन पता न लगा सके। 55 वर्षीय जागर सिंह से मोबाइल पर आखरी बार 17 मार्च को बलबीर नामक स्थानीय शख्स की बात हुई थी।
बलवीर ठाकुर ने बताया कि, वह रोहडू क्षेत्र के अड़हाल गाव में मजदूरी कर रहा था। तब से उसका मोबाइल स्विच ऑफ है। ग्रामीणों ने बताया कि, जागर सिंह मूलत गैहल गांव का निवासी है और पिछले लगभग 20 वर्षों से वह लजवा गांव में रह रहा है।जागर सिंह की पत्नी, सात बेटियां व एक छोटा बेटा उसका इंतजार कर रहे है। स्थानीय लोगों ने सिरमौर जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार से उन्हें ढूंढने की अपील की। जागर सिंह की बेटी प्रियंका शर्मा ने 21 मार्च को पुलिस थाना संगड़ाह में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी संगड़ाह बृज लाल मेहता ने कहा कि, जागर सिंह की संबंधित पुलिस थानों को सूचना देकर रोहडू, जुब्बल, कोटखाई व रोनहाट आदि स्थानों पर उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
रेणुका चरस के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया 40 वर्षीय शख्स… मामला दर्ज कारवाई शुरू

भाषा अकादमी शिमला ने होली पर बाऊनल गांव मे आयोजित किया सिरमौरी नाटी समारोह
मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की ओर चलने वाले वाहनों का मार्ग डाईवर्ट-सुमित खिमटा*
सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाना जरूरी-एल.आर. वर्मा
250 बार ED की रेड़… नहीं मिला एक भी रुपया…कहां गया शराबघोटाले का…पढ़िए क्या है पूरा मामला
पांवटा साहिब…हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार…