Ashoka time’s…3 March 25
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 04 मार्च को खाली अछौन तथा सीऊन में लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 05 मार्च को राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे तथा सांय को भुवाई में लोगों की जन समस्याओं को सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि 06 मार्च को विधानसभा उपाध्यक्ष नाहन चैगान में खेल खेलों नशा छोडों थीम पर आयोजित 5वीं सिरमौर क्रिकेट कप प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे तथा 07 मार्च को दीद बगड़ में रेणुकाजी डेम परियोजना, एचपीपीसीएल ददाहू द्वारा आयोजित एक दिवसीय आरएण्ड़आर प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का लोकापर्ण करेगें और 08 मार्च को लाना चेता में स्थानिय लोगों से मुलाकात करेंगे।