News

वरिष्ठ नागरिकों ने उठाए ज्वलंत मुद्दे… पढ़िए क्या है शहर की समस्याएं…

Ashoka Times…8 November 23 Himachal pardesh 

animal image

वरिष्ठ नागरिक परिषद पाँवटा साहिब की बैठक अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। परिषद ने कहा कि त्यौहार शुरू हो गये है, नगरपालिका एरिया में हरियाणा व उत्तराखंड से मिलावटी मिठाई, दुध, पनीर, दही आ रहे है। इनकी गुणवत्ता भी ठीक नही है। लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है, 

सर्वप्रथम पिछली कार्यवाही महासचिव शन्ति स्वरूप गुप्ता द्वारा पढ़ कर सुनाई गई। जिसका सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया। परिषद की इस मिटिंग में मुख्य अतिथि के रूप मे सुरेश गर्ग एमडी जियोन लाइफ साइंसेज मौजूद रहे। उन्होंने डे केयर सेंटर के मुरम्मत व सामान में संस्था की मदद की थी, जिसका उनसे निरिक्षण करवाया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने संस्था के कार्यो की सराहना की।

बैठक में उसके बाद शहर के मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमे गोविन्द घाट से बातापुल तक एनएच पर सेंटर में बिजली के पोल लगाने की मांग की गई। साथ ही दोनों और फ़ुटपाथ बनाया जाये। साथ ही विश्वकर्मा चौक, बांगरण चौक और बद्रीपुर चौक पर शौचालयों की व्यवस्था की जाएं। जिससे सवारियों को शोच की परेशानी न हो।

animal image

जिससे कई प्रकार की बीमारियाँ हो सकती है। लेकिन कोई कार्रवाई नही हो रही है। संबंधित विभाग सोया पड़ा है।

मिठाई, दूध पनीर, दही, सब्जियाँ, फल के मनमाने रेट लिए जा रहे हैं, प्रशासन से अनुरोध है, इस पर कार्रवाई की जाये। दुकानों पर रेट लिस्ट होनी चाहिए।

बाजार में हो वन वे…

शहर व बाजार में गाड़ियां, मोटर साईकिल, ई-रिक्शा से इस हर समय जाम लगा रहता है, प्रशासन से लिखित व मौखिक रूप में बाजार में one way Traffic की माँग की गई है।

यमुना व गिरि नदी से अवैध खनन…

माइनिंग अधिकारी नाहन को अवगत कराया जाता है कि यमुना व गिरि नदी से अवैध खनन को रोका जाये, ट्रेक्टर चोर रास्ते से बांगरण और हरीपुर से जा रहे हैं।

शहर में अतिशबाजी को प्रशासन द्वारा कम से कम चलाने के आदेश पारित करने चाहिए। जिससे प्रदूषण से बचा जा सके

नगरपलिका व स्वास्थ्य से माँग की गई कि इस समय डेंगू की बीमारी बढ़ती जा रही है। इनकी रोकने के लिए शहर दवाई का छिड़काव कराया जाये जिससे बीमारी से बचा जाये।

बैठक में जसवीर सिंह, गुरमीत सिंह, अमरीक सिंह, केशव शर्मा, शन्ति स्वरूप गुप्ता, Capt. पी. सी. भण्डारी, अरविंद कुमार वंसल, एमडी शर्मा, दीप राम, टी सी गुप्ता, जगत सिंह, बालक सिंह, अर्जुन खुराना, बलजीतर चावला, वी पी चावला, अशोक मलिक, विजय गोयल, विजय कुमार, त्रिलोक सिंह, कुलवन्त सिंह, राजेश कुमार, नवल किशोर, गुरदयाल सैनी, पी. एल. शर्मा, जी. डी. शर्मा और सुन्दर लाल महेता आदि मौजूद रहे।

BSNL मंडल अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार…14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

प्रदेश सरकार की आर्थिक ऑक्सीजन कम कर रहा केंद्र…शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास कार्यों में पिछड़ रहा हिमाचल…

पांवटा साहिब के अनियंत्रित चौराहे…भगवान भरोसे

अनियंत्रित हो ट्रक खाई में गिरा…ट्रक चालक सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत

30 नवंबर तक स्कॉलरशिप के लिए कॉलेज‌ में करें आवेदन….

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *