25 C
New York
Friday, August 15, 2025

Buy now

लोकतंत्र में कोई राजा रानी नहीं होता….समझ रहे हो हिमाचल वासियों….शाह

animal image

भांजो भांजियो का खयाल रखना मामा का फर्ज :  जयराम…. सिरमौर सारा का सारा चाहिए

animal image

Ashoka Times..15 अक्तूबर 

सतौन में अमित शाह केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में कोई राजा रानी नहीं होता विशेष जौर देते हुए उन्होंने हिमाचल वासियों को इशारों को समझने की बात कही।

AQUA

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आग लगाने का काम किया है और भाजपा प्रधानमंत्री हमेशा विकास की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय दर्जा देना बहुत जरूरी था क्योंकि एक पहाड़ के दूसरी और लोग वर्षों से जनजातीय दर्जे का लाभ उठा रहे हैं और पहाड़ के दूसरे और लोग उसी से 55 वर्षों से वंचित थे, अमित शाह ने कहा कि हमारे कांग्रेस के लोग हाथी जनजातीय दर्जा मिलने के बाद अनुसूचित जनजाति के लोगों को वह कह रहे हैं लेकिन वो उनकी बातों में न आएं अमित शाह ने कहा कि उन्होंने खुद अपनी कलम से लिखा है कि अनुसूचित जनजाति के लोगों के कानूनों का कोई हल नहीं होगा।

सतौन हाटी धन्यवाद रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा की देश में मोदी-शाह की जोड़ी के कारण हाटी समुदाय को न्याय मिला है  55 वर्षो की लड़ाई और इस समाज क्षेत्र का दर्द केवल मोदी अमित शाह ने समझा यह मुद्दा डबल ईंजन की सरकार के कारण ही सफल हो पाया है ।  सिरमौर से हमारा अलग नाता है उस नाते को पूर्ण करने की जिमेवारी इसको आगे बढ़ाने का जिम्मा सिरमौर के हाथों में है इस बार सिरमौर सारा का सारा चाइए आधा अधूरा नहीं ।

उन्होंने कहा की सिरमौर ने जो मांगा वो हमने किया जितना विकास  हमारी सरकार ने सिरमोर में किया है किसी भी शासन काल किसी भी सरकार ने नही किया है । सिरमौर का हमारी दृष्टी में विशेष स्थान है । सिरमौर के हर क्षेत्र का समान विकास और हर तरीके के विकास कार्य डबल इंजन की सरकार ने किए है

मुख्यमंत्री ने कहा की हाटी आंदोलन से अब मेरा रिश्ता मामा भांजे का रिश्ता सिरमोर से बन चुका है यह रिश्ता सच में मेरे लिए भावनात्मक है मेने हर स्तर पर हाटी समुदाय के अधिकार पूर्ण करने की लड़ाई लड़ी है अब समय हाटी समुदाय के रिश्ते निभाने का है और यह रिश्ता पुरा सिरमौर साथ चाइए तभी पूर्ण हो जाएगा

उन्होंने कहा ने कहा की बलदेव तोमर सुरेश कश्यप ने हाटी आंदोलन के नियमित विशेष भुमिका निभाईं है उनके चिंता के कारण हमे भी इस आंदोलन को गंभीरता से लेना पड़ा अमित शाह जी से जब हमारी बात हुई तभी में आश्वास्त हो गया था की मुद्दा पूर्ण हो जायेगा इसके पीछे कारण। अमित शाह की कही बात पत्थर की लकीर होती है । और यह 3 पीढ़ियों का संगर्ष मोदी अमित शाह की जोड़ी से पूर्ण करवाया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा को अगर किसी ने हाटी के लोगों का दर्द समझ तो वह केवल भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार ने समझा।

इस समुदाय का 55 साल का संघर्ष मोदी जी ने एक ही झटके में खतम कर दिया।

उन्होंने डबल इंजन सरकार की जम कर तारीफ करते हुए कहा कि कोविड संकटकाल के समय मोदी जी ने पूरे देश को ही संभाला अपितु दूसरे देशों को भी वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाई। आज देश तेज गति से आगे बड़ रहा है और देश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी नई पहचान स्थापित कर रहा है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles