Ashoka Times…5 May 2025
राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में प्रतीक वशिष्ठ और मनरीत कौर को जूनियर वर्ग में सर्वश्रेष्ठ नवाचार मॉडल का सम्मान मुख्यमंत्री के हाथों प्राप्त हुआ है।
राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन 3 और 4 जून को राजकीय डिग्री कॉलेज, धलियारा, जिला कांगड़ा में किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और विज्ञान के क्षेत्र में अपने नवाचार प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर प्रतीक वशिष्ठ और मनरीत कौर ने जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट विज्ञान नवाचार मॉडल प्रस्तुत किया। इन विद्यार्थियों के मॉडल ने न केवल निर्णायक मंडल को प्रभावित किया, बल्कि दर्शकों की भी भरपूर सराहना प्राप्त की। इस दौरान उन्हें मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित भी किया गया।
विद्यालय के निदेशक महोदय डॉ. एन.पी.एस. नारंग, निदेशक महोदया गुरमीत कौर नारंग, प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा तथा समस्त स्टाफ सदस्यों ने एच.ओ. डी. साइंस रीना शर्मा और विद्यार्थियों के इस उत्कृष्ट प्रयास की सराहना की। उन्होंने इस सफलता के लिए पूरी टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह उपलब्धि स्कूल के लिए गर्व का विषय है और अन्य विद्यार्थियों के लिए भी एक प्रेरणा है।