News

युवक नगदी से भरा बैग छीन दो साथियों संग हुआ फरार… मामला दर्ज कर छानबीन जारी

Ashoka time’s…27 November

animal image

सिरमौर के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक दुकानदार की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर आरोपी नगदी से भरा बैग छीन फरार हुए।

बताया जा रहा है कि बलदेव सिंह निवासी रामपुर जटृन रात करीब 9:30 बजे अपनी दुकान बंद करके मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर लौट रहा था इसी बीच गांव के समीप पहुंचा ही था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे रुकने का इशारा किया
व्यक्ति पहले लिफ्ट लेने के लेकर बातचीत करता रहा फिर अचानक उस व्यक्ति ने दुकानदार की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और मोटरसाइकिल को गिरा दिया।

वही मोटर साइकिल के हैंडल से लटका बैग उठाकर कुछ दूरी पर बाइक लेकर खड़े अन्य दो साथियों के साथ फरार हो गया।दुकानदार ने बताया कि उसके बैग में मोबाइल फोन व 1 लाख 60 हजार की नकदी रखी हुई थी।

animal image

काला अंब एसएचओ मोहर सिंह ने बताया कि सभी बैरियर पर नाका लगाकर चेकिंग की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *