Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

यहां की जा रही थी अफीम की अवैध खेती पुलिस ने किया एक व्यक्ति को गिरफ्तार….

 

animal image

Ashoka Times….29 March 2025

28 मार्च को थाना काला आम्ब की पुलिस टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब गांव खेडा में मौजूद थी तो पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नसीरुदीन पुत्र असलो दीन निवासी गांव मण्डपा डा० विक्रमबाग त० नाहन ने अपने खेत में अफीम के पौधो की अवैध खेती की हुई है। जिस पर पुलिस थाना प्रभारी काला आम्ब की पुलिस टीम ने उपरोक्त आरोपी के खेत से अफीम के कुल 113 अवैध पौधो को ब्रामद करने मे सफलता प्राप्त की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध पुलिस थाना काला आम्ब में ND&PS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अन्वेषण जारी है।

आरोपी को 29 मार्च को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे माननीय न्यायालय ने 14 दिन के लिए ज्यूडिशियल रिमांड में भेज दिया गया है।

animal image

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *