मंत्री बोले आखिर कैसे पास हो रही बहु मंजिला इमारतें… जांच कर अधिकारियों पर होगी….
Ashoka Times…30 August 23 Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश के मैकलोडगंज और धर्मशाला क्षेत्र में खतरनाक बहु मंजिला इमारतों को आखिर कैसे परमिशन मिल गई इस मामले में जांच की आवश्यकता है। इस पर सख्त कार्रवाई उन अधिकारियों पर भी होनी चाहिए जो कि इस पूरी को पास किया गया है जो बेहद खतरनाक है और सीधे-सीधे हिमाचल प्रदेश में इमारत पॉलिसी को दरकिनार कर बनाई जा रही हैं।
कृषि व पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि मैक्लोडगंज व धर्मशाला में बहुमंजिला ईमारतें खड़ी है उन्होंने कहा कि नगर नियोजन विभाग में भी आंखे मूंद उच्च कर नक्शे पास हुए हैं।
अभी कुछ बहुमंजिला ईमारतें बन रही हैं। इसकी पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी। जिनके नक्शे पास नहीं होंगे और उन्होंने बहुमंजिला ईमारतें बनाई हैं तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।

जल्द दिए जाएंगे दिशा निर्देश…
नगर नियोजन विभाग को पड़ताल करने के आदेश दिए जाएंगे। धर्मशाला और मैक्लोडगंज संवेदनशील जोन में आता है। यहां पर शिमला जैसे हालात पैदा न हो इसके लिए पहले से कदम उठाने पड़ेंगे और इसके लिए जल्द दिशानिर्देश दिए जाएंगे। बिना इजाजत बहुमंजिला बनाने वाले होटलों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे। इसको लेकर चंद्र कुमार ने धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत भी की।
हिमाचल गंभीर स्थितियों से गुजर रहा है . इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों से हिमाचल वर्तमान बरसात के कारण गंभीर स्थितियों से गुजर रहा है। बहुत से लोग बरसात व बाढ़ प्रभावित हुए हैं। बारिश पहले भी होती रही हैं, लेकिन इस बार बरसात सामान्य से ज्यादा हुई है। जिस कारण पहाड़ भी दरके हैं तो उससे लोगों के मवेशी पानी में बह गए हैं और फसलें तबाह हो गई। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने भी कोई दिन ऐसा नहीं छोड़ा जब वह किसी प्रभावित क्षेत्र में न पहुंचे हों।
रक्षाबंधन पर सरल संस्कार सोसायटी ने दिया शहरवासियों को एंबुलेंस का तोहफा…
10 वर्षीय कैंसर पीड़ित दिवांशु की करें मदद…
घटिया दवाइयों के उत्पादन पर दो हफ्ते में दायर करें जवाब…HIGH COURT
बाढ़ प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाये प्रशासन -सांंसद