24.8 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

भारी भरकम डंपरों से आम जनता ने ली राहत की सांस…वीडियो देख रहे जाएंगे हैरान

पांवटा की जनता ने ली राहत की सांस 10 बजे से पहले नजर नहीं आ रहे डंपर…

दर्जनों लोगों ने किया उद्योग मंत्री और एसपी सिरमौर का धन्यवाद…

Ashoka Times…15 June 2025

पांवटा साहिब की जनता ने बा मुश्किल रहता के साथ ली है पिछले एक सप्ताह से न केवल दीपों की संख्या अधिक हुई है बल्कि 10:00 बजे से पहले सड़कों पर तूफान मचाने वाले डंपर अब नजर नहीं आते।

वही इस बारे में नेशनल हाईवे पर स्थित और देवी नगर के लोगों ने विशेष तौर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान व एसपी सिरमौर का दिल से आभार व्यक्त किया है। इस बारे में देवी नगर और रामपुर से रवि कुमार, मोहम्मद इरफान, कबीर, संजय, नवाब, सुनील गुप्ता, हुकुमचंद, तारा देवी, सुनीता चौहान, कृतिका आदि दर्जनों लोगों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से सड़कों पर आतंक का दूसरा नाम डंपर और बड़े-बड़े ट्राले आधे से भी कम रह गए जिसके कारण बुजुर्ग महिलाएं बच्चे अब सड़क पर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

क्रेशर मालिकों ने कभी नहीं समझा आम जनता का दर्द…

उपरोक्त लोगों ने कहा कि क्रेशर मालिकों ने अपनी तो चांदी कूटी लेकिन कभी आम जनता के बारे में एक बार भी नहीं सोचा कि बुजुर्ग बच्चे महिलाएं आखिर सड़कों पर कैसे चलेंगे और कितने सुरक्षित रहेंगे । उन्होंने कहा कि जिस वक्त देवी नगर की महज 15 फीट चौड़ी सड़क पर बड़े-बड़े ट्राले दौड़ते हैं तो आसपास के घरों में बुजुर्ग और बच्चों की धड़कनें बढ़ जाती है उनकी आवाज और गति से खिड़कियां थरथराने लगती है। ऐसे में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा दिए गए निर्देश और एसपी सिरमौर द्वारा धरातल पर उतारी गई पुलिस की कार्रवाई वाकई काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्रवाई लगातार की जानी चाहिए ताकि आम जनता राहत के सांस लेती रहे।

http://*WATCH VIDEO…..माजरा-किरतपुर मामला… एसडीएम ने दी लड़की सुरक्षित मिलने की जानकारी…हुई तीखी नोंकझोंक…*

https://www.ashokatimes.live/माजरा-किरतपुर-मामला-एसडी/।

हरियाणा से आए ट्राले दे रहे भ्रष्टाचार को बढ़ावा…

वही आपको बता दे की सबसे बड़ी समस्या हरियाणा से आने वाले सैंकड़ों बड़े-बड़े ट्राले हैं और यह ट्राले नियम और कानून को ठेंगा दिखाकर दौड़ते हैं डीसी सिरमौर द्वारा की गई अधिसूचना जिसमें सुबह 6:00 बजे के बाद और रात 9:00 बजे से पहले देवी नगर रामपुर घाट और बांगरण रोड पर यह ट्राले नहीं चल सकते लेकिन ये नो एंट्री में भी धड़ल्ले से दौड़ते हैं और आम जनता का नुकसान करते हैं।

वही हरियाणा से आने वाले बड़े-बड़े ट्राले और डंपर भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दे रहे हैं लगातार हिमाचल प्रदेश की खनिज संपदा को लेकर चूना लगाया जा रहा है । एक एक्स फॉर्म पर कईं कईं चक्कर डंपर लगाते हैं सिर्फ इतना ही नहीं फर्जी बिलों पर प्रदेश की खनिज संपदा तस्करी की जा रही है ।

वहीं एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा सरकार और पुलिस के प्राथमिकता में रहती है किसी को भी आम लोगों की जान से खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा और यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles