News

भारी बारिश के चलते मकान गिरने को तैयार…मदद की गुहार

तिरपाल के नीचे दिन गुजारने को मजबूर परिवार…

animal image

Ashoka Times…23 August 23 sirmour 

जिला सिरमौर नाहन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर सैन की सैर पंचायत में एक बीपीएल परिवार‌ के सदस्य तिरपाल बिछा कर अपना गुजारा कर रहा है।

प्रदेश में भारी बरसात शिलड़ गांव के भगवंत सिंह के परिवार के लिए कहर बनकर आई है। मिट्टी व पत्थरों से बनी रसोई बीते 28 जुलाई को ढह गई। गनीमत यह रही कि हादसे के दौरान भगवंत सिंह की बड़ी बहू शिवानी बाल -बाल बच गई। वहीं, पुरे घर में जगह-जगह से पानी रिस रहा है। जिस कारण परिवार के लोग रातों को जाग कर अनहोनी को टालने की कोशिश में लगे हैं।

animal image

भगवंत सिंह का कहना है कि पंचायत प्रधान के संज्ञान में मामला लाए जाने के बाद भी पंचायत ने उन्हें अपने हाल पर छोड़ दिया है। पंचायत प्रधान ने स्वयं मौके का निरीक्षण न कर जिम्मेदारी वार्ड मेंबर को सौंप दी। जिसका अभी तक कोई भी परिणाम सामने नहीं आया है। शायद पंचायत किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रही है।

भगवंत सिंह ने बताया कि परिवार के पास आय का कोई साधन नहीं है। छोटी-मोटी खेती व मजदूरी कर परिवार अपना जीवन यापन कर रहा है। यह मकान लगभग 50 से अधिक साल पुराना है। मिट्टी व पत्थरों से बने इस मकान की छत लकड़ी के बलों पर टिकी है।

28 जुलाई को रसोई की छत ढ़हने के बाद यह परिवार तिल-तिल कर जी रहा है। पुरे घर में पानी टपकने अन्य कमरों में सैलाब आ गई है। मकान के दूसरे हिस्से की छत कभी भी ढह सकती है। सोने व खाने के लिए तिरपाल बिछा कर यह परिवार अपना गुजारा कर रहा है। वहीं बरसात में खतरनाक सांप बिच्छू जैसे विषैले रेंगने वाले जीवों से अलग खतरा है।

जानकारी के अनुसार यह परिवार 2003 से BPL सूची में शामिल है, लेकिन अभी तक कोई भी सरकारी सुविधा नहीं मिल पाई है। पंचायत में सुनवाई न होने पर परिवार इतना दुखी हो चुका है कि उन्हें बरसात का अब एक-एक दिन निकालना सालों जैसा लग रहा है। परिवार को उम्मीद है कि पंचायत में सुनवाई न होने पर जिला प्रशासन शायद उनकी कोई मदद कर दे।

भगवंत सिंह व उनके परिवार ने सिरमौर जिला के उपायुक्त सुमित खिमटा से तत्काल इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है। साथ ही उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही उनकी सुध ले, ताकि कोई जान-माल की क्षति न हो। परिवार मानसिक अवसाद के दौर से गुजर रहा है।

बुलेट से करता था स्मैक सप्लाई… पुलिस की सूझबूझ से पहुंचा हवालात…

सिरमौर जिला के सभी शिक्षण संस्थान 23 को बंद रहेंगे-सुमित खिमटा

सिरमौर सहित हिमाचल में 8 जिलों में हो सकती है भारी बारिश मौसम विभाग की चेतावनी…

मोटर व्हीकल चालान के लिये विशेष लोक अदालतों का आयोजन…

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *