30.1 C
New York
Monday, August 11, 2025

Buy now

बिना अग्निशमन विभाग एनओसी के चलाए जा रहे उद्योग और एजूकेशनल संस्थान, 

बद्दी हादसे न हों, स्थानीय प्रशासन करें सख्त कार्रवाई ..

Ashoka Times….6 जनवरी 24 पांवटा साहिब 

बद्दी में परफ्यूम कंपनी में लगी आग ने कई मासूम लोगों को समय से पहले ही मौत की नींद सुला दिया, यहां सबसे बड़ा कारण क्षमता से अधिक कैमिकल और कैमिकल में आग लगने और आग बुझाने जैसी जानकारी का आभाव बताया जा रहा है । बताया जा रहा है कि कम्पनी के पास अग्नि शमन विभाग द्वारा दी जाने वाली NOC भी नहीं थी !

अब बात करते हैं पांवटा साहिब की यहां भी कई दर्जन कंपनियां बिना अग्निशमन विभाग एनओसी के चल रही हैं तो वहीं कईं पेट्रोल पंप भी बिना एनओसी के चलाए जा रहे हैं ऐसे में जानलेवा बड़ा हादसा कभी भी पांवटा साहिब की धरती पर भी हो सकता है।

एक जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब में केवल एक या दो पेट्रोल पंप ऐसे हैं जिन्होंने अग्निशमन विभाग से NOC. ली है और आग लगने के समय में उचित प्रबंध पेट्रोल पंप पर रखे हैं वहीं दूसरी ओर पांवटा साहिब में 100 से अधिक ऐसी कंपनियां है जिन्होंने बिना एनओसी के ही काम चलाया हुआ है आग लगने की स्थिति में कैसे बचाव करना है इसकी जानकारी काम करने वाले लोगों को भी नहीं है। कैमिकल या अन्य कारणो से आग लगने पर रेत, पानी डालना है या कैसे आग को बुझाया जाना है यह तक की जानकारी कंपनियों में कार्यरत लोगों को नहीं है ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार को तुरंत संज्ञान लेते हुए अग्निशमन विभाग की NOC. के बिना कंपनियों को चलाना अपराधिक मामले के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए जाने चाहिए।

अग्निशमन गुफा करें पेट्रोल पंप और कंपनियों की जांच…

पांवटा साहिब में कईं ऐसी कंपनियां, स्कूल, प्रोफेशनल कोर्स करवाए जा रहे हैं जो की बेहद घनी आबादी के बीच चल रहे है वहीं आग लगने की स्थिति में बाहर निकलने के लिए नियमों अनुसार चार दरवाजे भी नहीं रखे गए हैं ऐसे में ऐसी कम्पनियां, स्कूल, एजूकेशनल संस्थान जो घर नुमा बिल्डिंगों में बनाए गए हैं भागने की स्थिति में यहां पर भी बड़े हादसे हो सकते हैं। स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग को मिलकर इस तरह की जानलेवा इमारत का निरीक्षण करना चाहिए और नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए।

अवैध नशे की तस्करी की रोकथाम के लिए व्हाट्सएप नंबर 93170-82032 पर पुलिस को दें जानकारी…

एनडीआरफ और एचपी एसडीआरएफ द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित…

शिलाई में पेश आया दर्दनाक हादसा, एक की मौत अन्य तीन घायल 

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार 9 फ़रवरी से 12 फ़रवरी तक रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर….

20 ग्राम अफीम के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया मामला दर्ज…

आपदाओं के दृष्टिगत एरिया फैमिलियेराइजेशन अभ्यास के लिए सिरमौर पहुंची एनडीआरफ टीम-उपायुक्त 

 

 

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles