बादल फटने से दो घर और एक गौशाला चपेट में…13 लोगों में से पांच के शव बरामद
Ashoka time’s….14 August 23

लगातार हो रही भारी बारिश से सोलन जिला के कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उप-तहसील के ज़डौण गांव में देर रात डेढ़ बजे बादल फटने से दो घर और एक गौशाला बहने की सुचना है।
बताया जा रहा है कि दोनों घरों में 13 लोग मौजूद थे जिनमें से पांच को जिंदा व पांच के शव बरामद किए गए है। बाकियों की तलाश जारी है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन चारों तरफ से रोड बंद है। लोक निर्माण विभाग को रोड खोलने के बारे में सूचित किया गया है। स्थानीय ग्राम पंचायत उप-प्रधान द्वारा अपनी जेसीबी लगाकर रोड खोलने का कार्य शुरु कर दिया है। ग्राम पंचायत जड़ाना के अन्तर्गत ईश्वर सिंह का मकान भी क्षति ग्रस्त हो गया है, जिसके सदस्य सुरक्षित घर से बाहर निकाल लिए गए है।

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के कारण पंचायत सायरी के ज़डौण गांव में रति राम व इसके बेटे हरनाम के दो मकान भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमे हरनाम का मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया है।
सिरमौर में फिर बारिश का कहर, 40 बीघा जमीन के साथ गौशाला और पशुओं के बहने की खबर…
आपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया जिला सिरमौर को नजरअंदाज… सुखराम
अनियंत्रित होकर पिकअप गिरी, चालक गंभीर रूप से घायल, पीजीआई रेफर
10 वर्षीय बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ…ग्रामीणों में दहशत का माहौल…