Crime/ Accident

बाइकर्स ने मारी 65 वर्षीय महिला को जोरदार टक्कर…बुरी तरहां से घायल

अस्पताल में नहीं मिली एक्स-रे की सुविधा…रैफर

animal image

Ashoka Times…25 November 23 paonta Sahib 

पांवटा साहिब के नेशनल हाईवे बद्रीपुर के नजदीक 65 वर्षीय महिला सड़क को क्रॉस कर रही थी उसे वक्त तेज रफ्तार बाइकर्स में उन्हें टक्कर मार दी जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई।

animal image

मिली जानकारी के अनुसार सरोज मलिक उम्र 65 वर्ष श्याम करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच नेशनल हाईवे क्रॉस कर रही थी इस दौरान सामने से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण उनकी टांगों में फैक्चर बताया जा रहा है।

घायल होने के बाद वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर किया जा रहा है।

आपातकालीन में नहीं है एक्स-रे की सुविधा…

वही सरोज मलिक के साथ आए उनके पति ने बताया कि उनकी पत्नी की उम्र लगभग 65 वर्ष है सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया जा रहा है क्योंकि यहां पर एक-रे की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

शिलाई अस्पताल के भवन का कार्य जल्द होगा आरम्भ-हर्षवर्धन चौहान

पांवटा सिविल अस्पताल में एक माह से नहीं किये जा रहे मरीज भर्ती…क्या बोले विधायक…

अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले की पांचवीं संध्या पर बहु भाषी कवि सम्मेलन का आयोजन….

रेणुका जी मेले को ‘‘ग्रीन और पॉलिथीन मुक्त मेला’’ बनाने के प्रयास हो रहे फलीभूत 

युवती के साथ दुराचार व अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल… मामला दर्ज 

अनियंत्रित हो बोलेरो कैम्पर गहरी खाई में गिरी…दो की दर्दनाक मौत अन्य घायल 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *