बस्ती में सोए पड़े परिवार के डेढ़ लाख के गहने ले उड़े बदमाश…पुलिस ने शुरू की जांच
Ashoka Times….9 july 2024
पांवटा साहिब पूरूवाला क्षेत्र में गुर्जर बस्ती में एक परिवार के डेढ़ लाख रुपए के गहने बदमाश ले उड़े वहीं पीड़ित परिवार ने उन्होंने दावा किया कि 11000 रुपए बदमाशों ने चुराया है पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
पांवटा साहिब के पूरूवाला स्थित गुर्जर बस्ती में बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए के गाने और 11000 रुपए काश चोरी कर फरार हो गए इस दौरान पीड़ित गुलाम हुसैन ने बताया कि परसों रात 3:00 के करीब उनके घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया इतना ही नहीं बदमाश एक दूसरी गुर्जर कॉलोनी के घर में भी घुस गए जहां पर उन्हें देखकर शोर मचाया गया और अंधेरे का फायदा उठाते हुए वह फरार हो गए वहीं से उनकी बहन का फोन आया और उन्होंने बताया कि बस्ती में चोर घुसे हैं इसके बाद जब हमने अपना सामान देखा तो हमारा सामान बिखरा पड़ा था और कैश और गहने भी गायब थे।
उन्होंने पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है कि वह बेहद गरीब लोग हैं बड़ी मुश्किल से उन्होंने गहने और पैसा इकट्ठा किया था जो चोरी हो चुका है जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और उनके गहने और कैश बरामद करवाया जाए।
पांवटा साहिब में अवैध लकड़ी बरामद…पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को लिया हिरासत में…
प्राइवेट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने हरदेव…महासचिव की जिम्मेदारी पांवटा के सतीश को…
डेंगू के बढ़ते मामलों पर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित*
15 जुलाई तक होगा फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की व धान की फसलों का बीमा