News

फर्न से भरे दो वाहन से वसूला 1.40 लाख…डीएफओ उर्वशी ठाकुर 

Ashoka time’s…17 December 23

animal image

वन विभाग की टीम ने फर्न से भरे दो वाहनों को कब्जे में लेकर उनसे 1.40 लाख का जुर्माना वसूल किया है।

डीएफओ उर्वशी ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीती रात रेणुका चाढ़ना मार्ग पर लगाए गए नाके के दौरान हरिपुरधार से नौहराधार की ओर जा रही एक पिकअप को जांच के दौरान रोकने पर उसमें तीन क्विंटल फर्न बरामद करके वाहन कब्जे में लिया है।विभागीय कार्रवाई के बाद वाहन को 70,000 रुपये का जुर्माना अदा करने के बाद छोड़ दिया गया।

वहीं, दूसरे मामले में चौरास से नौहराधार की ओर जा रही एक अन्य की पिकअप गाड़ी को भी निरीक्षण के लिए रोका गया।इस वाहन में तीन क्विंटल फर्न बरामद की गई, जिस पर विभाग ने कब्जे में लेकर 70,000 का जुर्माना करने के बाद उसे छोड़ दिया।

animal image

इसके तहत नाका लगाकर एक साथ दो वाहनों को फर्न के साथ पकड़ कर वन संपदा को नुकसान पहुंचाने का मुआवजा अदा करने के बाद ही छोड़ दिया गया। वन विभागकी इस टीम में आरओ नौहराधार शमशेर सिंह, वन खंड अधिकारी वीरेंद्र कुमार, वन रक्षक मनिंद्र सिंह, सुभाष वनकर्मी अभिषेक, रोहित और जगत सिंह मौजूद रहे।

डीएफओ श्री रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि फर्न से लदे एक वाहन को मध्य रात्रि और एक वाहन को दोपहर के समय पकड़ा गया है।दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर 1.40 लाख रुपये का जुर्माना लेने के बाद छोड़ दिया गया है।

संगड़ाह के भलाड़ गांव मे आगजनी से पूरी तरह राख हुआ मजदूर का मकान

मुख्यमंत्री ने पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के पुरूवाला में सिरमौरी हाट का किया शिलान्यास…. 

आग में झुलसने से व्यक्ति की मौत…शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू…

समस्याओं के समाधान हेतु पथ परिवहन पैंशनर्ज मिला हर्षवर्धन चौहान से…..

हिमाचल सहित मैदानी इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली शीत लहर की चेतावनी….

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *