
Ashoka Times…8 july 2024

7 जुलाई को जिला सिरमौर प्राइवेट कर्मचारी संघ के चुनाव श्री रेणुका जी में सम्पन्न हुए। जिसमे जिला सिरमौर से कुल 165 कर्मचारियों ने भाग लिया। इस दौरान प्रधान पद की जिम्मेदारी नाहन से हरदेव ठाकुर को मिली।
बता दें कि हरदेव ठाकुर और राजगढ़ से नागेन्द्र ठाकुर के साथ कड़े मुकाबले में नाहन से हरदेव ठाकुर ने नागेन्द्र ठाकुर को 39 वोटों से पराजित किया। तथा महासचिव पद पर सर्वसम्मति से पांवटा साहिब से सतीश चौधरी को नियुक्त किया गया। इसके अलावा वरिष्ट पद उपाध्यक्ष पद पर देवराज चौहान को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया तथा संगडाह से अंजू शर्मा को वित्त सचिव मियुक्त किया गया। मुख्य सलाहकार सुनील तोमर सह सलाहकार – राकेश ठाकुर कानूनी सलाहकार अजय जसवाल, जिला समन्वयक नरेन्द्र शर्मा, उपप्रधान श्यामो देवी, पंकज मितल, प्रीतम सिहं तथा पूरी कार्यकारिणी के विस्तार का अधिकार जरनल House द्वारा जिला कार्यकारिणी को दिया गया।

डेंगू के बढ़ते मामलों पर उपायुक्त की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित*
15 जुलाई तक होगा फसल बीमा योजना के अंतर्गत मक्की व धान की फसलों का बीमा
गिरने की कगार पर किसान भवन…जर्जर हालत में ठहरने के लिए किया जा रहा प्रचार….
दर्दनाक सड़क हादसा….बैंक कर्मी की मौके पर मौ#त…